IND vs NZ Semifinal Match: मैच से पहले एक्शन में राहुल द्रविड़

Photo of author

By Ashutosh Kumar Mishra

IND vs NZ Semifinal Match: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 15 नवंबर को वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल मैच खेला जाना है। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर 2:00 बजे से खेला जाएगा।

भारत की टीम विश्व कप 2023 प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान पर है। वहीं, न्यूज़ीलैण्ड की टीम चौथे नंबर पर है। इससे पहले दोनों के बीच लेख मुकाबला हुआ था। उसमें भारत में न्यूज़ीलैण्ड को चार विकेट से हराया था।

कल यानी 15 नवंबर को भारत बनाम न्यूजीलैंड का पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। दोनों टीमें काफी संतुलित दिख रही हैं। न्यूज़ीलैंड ने भारत को विश्व कप 2019 में सेमीफाइनल में हराकर बाहर कर दिया था।

एक्शन में कोच राहुल द्रविड़

Ind vs NZ semifinal match image
ESPN Cricinfo

भारत इस विश्व कप में लगातार मैच जीते हुए शीर्ष स्थान पर पहुंची है। सेमीफाइनल का पहला मुकाबला, भारत के लिए काफी अहम होगा और न्यूजीलैंड को कम आंकना भी भारत की बड़ी भूल हो सकती है।

इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ वानखेडे स्टेडियम में पिच को देखने पहुंच गए। पिच के अनुसार ही मैच के रणनीति को तैयार किया जाएगा। राहुल द्रविड़ ने पिच का बारीकी ने निरक्षण किया।

Must Read: IND vs NZ Semifinal: भारत को घेरने का न्यूजीलैंड का प्लान, कहा अनुभव से हराएंगे

वानखेडे स्टेडियम | Wankhede Stadium

Ind vs NZ semifinal match image
Justdial

वानखेड़े स्टेडियम बल्लेबाजी के लिए हमेशा से अनुकूल रहा है। भारत बनाम न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल मैच में 300 के ऊपर स्कोर जा सकता है। भारत की टीम में कप्तान रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर को इस पिच पर खेलने का अच्छा खासा अनुभव है।

न्यूज़ीलैंड की बल्लेबाजी भी काफी मजबूत दिखाई दे रही है। सलामी बल्लेबाज रचिन रविंद्र अभी तक इस विश्व कप में 2 शतक लगा चुके हैं। लीग मैच में उन्होंने भारत के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन किया था।

नमस्कार, मेरा नाम आशुतोष मिश्र है. मैं पिछले 1 साल से कॉन्टेंट राइटिंग कर रहा हूं. Deshdrishti.com मेरा निजी न्यूज वेब पोर्टल है, जहां सभी लेटेस्ट खबरों को डालने का प्रयास करता हूं.

Leave a Comment