Hyundai Santa Fe 2024 के आने से हिला गाड़ी का बाजार, फीचर्स जानकर हो जाओगे दीवाने

Photo of author

By Ashutosh Kumar Mishra

Hyundai Santa Fe 2024: हुंडई (Hyundai) अब भारतीय बाजार को देखते हुए लगातार अपनी एसयूवी को अपडेट कर रहा है। हुंडई जल्द ही एक नई एसयूवी भारत में लॉन्च करने जा रहा है। इस गाड़ी की सीधी टक्कर टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) जैसी गाड़ियों से होगी।

Hyundai Santa Fe में नए डिजाइन और नए फीचर्स के साथ हुंडई इसे लॉन्च करेगी। इसे भारतीय बाजार में 2024 के अंत या 2025 की शुरुआत में लॉन्च कर दिया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह गाड़ी इसी साल यानी 2024 में ही लॉन्च कर दी जाएगी।

Hyundai Santa Fe 2024 Roof

Hyundai Santa Fe 2024

हुंडई की नई एसयूवी के रूप की बात करें तो इसमें नए पैटर्न के साथ हेडलाइट और रेड लाइट दी गई है। इसमें एलइडी स्ट्रिप लाइट लगी हुई है। इसके साथ हेक्सागोनल व्हील आर्च, स्पोर्टी एलॉय व्हील्स, रूफ रेल्स और 90 डिग्री तक खुलने वाला डोर भी दिया गया है।

Hyundai Santa Fe 2024 Design

Hyundai Santa Fe 2024

इस एसयूवी की डिजाइन की बात करें तो इसमें लंबा व्हीलबेस दिया जाएगा। यह एसयूवी, पुरानी एसयूवी की तुलना में अलग होगी। डिजाइन के तौर पर और फीचर्स के तौर पर भी। इस गाड़ी का डिजाइन इस प्रकार से किया गया है, जिससे सामने से गाड़ी अट्रैक्टिव और बोल्ड लगती है।

Hyundai Santa Fe 2024 Cabin

Hyundai Santa Fe 2024

हुंडई की इस एसयूवी में बाहर के डिजाइन के साथ इसके इंटीरियर पर भी खूब काम किया गया है। इस गाड़ी में कई लग्जरी सुविधाएं भी दी गई है। कंपनी के द्वारा कहा गया है कि इसे कई थीम के साथ इसे लॉन्च किया जाएगा।

इसमें कई स्थानों पर सॉफ्ट टच की सुविधा और सेंटर कंसोल भी दिया गया है। इसमें एक लंबा डिजाइन वाला एसी वेंट्स, आपकी गाड़ी में कूलिंग के लिए लगाया गया है। लग्जरी को और बढ़ाने के लिए इसमें ज्यादातर टच पैनल्स का इस्तेमाल किया गया है।

Hyundai Santa Fe 2024 Engine

Hyundai Santa Fe 2024

इस गाड़ी के इंजन में 2.5 लीटर टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन का उपयोग किया जाता है। जो 280 बीएचपी का पॉवर जेनरेट करता है। इसमें 1.6 लीटर का हाइब्रिड टर्बो चार्ज इंजन भी है जो 180बीएचपी की पॉवर जेनरेट करता है।

यह सुविधा कोरिया और उत्तरी अमेरिका में दी जाती है। यूरोप में इसमें 1.6 लीटर का टर्बो चार्ट हाइब्रिड इंजन और प्लगइन हाइब्रिड इंजन विकल्प मिलता है। भारत में इसे कैसे लॉन्च किया जाएगा, इसकी जानकारी अभी तक नही आई है।

Hyundai Santa Fe 2024 Safety Features

Hyundai Santa Fe में ADAS तकनीक का प्रयोग किया गया हैं। हालांकि अभी तक इस गाड़ी के सारे सुरक्षा फीचर्स की जानकारी सामने नहीं आई है। ऐसी शानदार एसयूवी गाड़ियों में सुरक्षा व्यवस्था भी अव्वल दर्ज की होती है।

Hyundai Santa Fe 2024 Features

Hyundai Santa Fe 2024

इस गाड़ी की सुविधाओं की बात करें तो इसमें डिजिटल डैशबोर्ड लेआउट मिलता है। इसमें इंटीरियर पर काफी काम किया गया है। इसका इंटीरियर देखकर आपको एकदम लग्जरी वाली फीलिंग आने वाली है। इसमें 12.3 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

इसमें एप्पल कारप्ले और वायरलेस एंड्राइड ऑटो का फीचर भी दिया गया है।इसके अलावा इसमें ट्रिपल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, बड़ा पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, 360 डिग्री कैमरा के साथ शानदार एंबिएंट लाइटिंग भी दी गई है। इसमें प्रीमियम लेदर का इस्तेमाल किया गया है, जो आपकी गाड़ी को अंदर से बेहतरीन लुक देता है।

Hyundai Santa Fe 2024 Price in India

हुंडई संता फे को भारतीय बाजार में उतारा जाएगा या नहीं इसकी अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। गाड़ी के एक्सपर्ट के अनुसार, अगर यह गाड़ी भारत में लॉन्च की जाती है तो उसकी कीमत तकरीबन 45 लख रुपए से 55 लख रुपए तक हो सकती है।

Hyundai Santa Fe 2024 Launch Date in India

इस गाड़ी को भारतीय बाजार में 2024 में लॉन्च करने की संभावनाएं जताई जा रही है।

Hyundai Santa Fe 2024 Rivals

इस गाड़ी का मुकाबला स्कोडा की Kodiaq से, जीप मेरिडियन और टोयोटा फॉर्च्यूनर से हो सकता है।

More Read: Hyundai Creta Facelift 2024 का लल्लनटॉप फीचर्स के साथ करेगा बाज़ार में एंट्री, जाने कीमत

Nissan Ariya EV 2024 का मचेगा तहलका, जल्द होगी लॉन्च, 530 km रेंज और लल्लनटॉप फीचर्स

नमस्कार, मेरा नाम आशुतोष मिश्र है. मैं पिछले 1 साल से कॉन्टेंट राइटिंग कर रहा हूं. Deshdrishti.com मेरा निजी न्यूज वेब पोर्टल है, जहां सभी लेटेस्ट खबरों को डालने का प्रयास करता हूं.

Leave a Comment