Honor 90 GT Price In India: दमदार प्रोसेसर के साथ 12GB की रैम मात्र इतने रुपए में उपलब्ध, सीमित समय के लिए

Photo of author

By Ashutosh Kumar Mishra

Honor 90 GT Price In India: चाइनीज कंपनी ऑनर अपना नया स्मार्टफोन Honor 90 GT जल्दी ही लॉन्च करने जा रही है. यह स्मार्टफोन इसी साल 21 दिसंबर 2023 को चीन मार्केट में लॉन्च किया जाएगा. भारत में इसके लॉन्च होने की संभावना अगले साल है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जनवरी के दूसरे हफ्ते में इसे लॉन्च किया जा सकता है.

इसमें 50 मेगापिक्सल का बेहतरीन कैमरा दिया गया है. इसमें बेहतरीन पॉवरफुल प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. आज इस लेख में आपको Honor 90 GT Price In India के बारे में विस्तार से जानकारी साझा करते हैं.

Honor 90 GT Price In India

Honor 90 GT Price In India
Pic Credit: Social Media

Honor 90 GT Price In India- इस स्मार्टफोन को पहले चीनी बाजार में उतारा जाएगा. उसके बाद इसे जनवरी के तीसरे या चौथे हफ्ते में भारत में लॉन्च किया जाएगा. इसके दो वैरिएंट लॉन्च किया जाएंगे.

जिसमे पहले वैरिएंट में 12GB रैम के साथ 256GB की इंटरनल स्टोरेज होगी. वहीं, दूसरे वेरिएंट में 512GB की स्टोरेज की सुविधा है. इस स्मार्टफोन की कीमत ₹48,000 रूपए के आस पास रह सकती है.

Honor 90 GT Price In India: Display

Honor 90 GT Price In India
Pic Credit: Social Media

Honor 90 GT Display– इस स्मार्टफोन में 6.69 इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है, जिसमें AMOLED डिस्प्ले लगाया गया है. इसके स्क्रीन की रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सेल है. वही, इसकी पिक्सल डेंसिटी 393 ppi है.

इस स्मार्टफोन 1200 निट्स की ब्राइटनेस मिलती हैं. इसका रिफ्रेश रेट 144Hz है. इससे आपके फोन की स्पीड काफ़ी तेज़ हो जाती है.

Honor 90 GT Price In India: Battery & Charger

Honor 90 GT Battery & Charger- इसमें 5000 mAh की पॉवरफुल बैटरी दी गई है. यह बैट्री लिथियम पॉलीमर की है. इसमें फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी दी गई है. इसमें यूएसबी टाइप सी केबल दी जाती है. यह स्मार्टफोन पूरा चार्ज होने में 40 मिनट का समय लेता है. एक बार पूरा चार्ज होने पर, इसकी बैटरी 10-12 घंटे आराम से चलती है.

Honor 90 GT Price In India: Camera

Honor 90 GT Price In India
Pic Credit: Social Media

Honor 90 GT Camera- इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल के साथ वाइड एंगल फीचर और 8 मेगापिक्सल के साथ दूसरा कैमरा है. तीसरा कैमरे में 5 मेगापिक्सेल का डेप्थ कैमरा मिलता है.

इसके अलावा इसके कई शानदार फीचर्स भी हैं जैसे हाई डायनामिक रेंज, कंटीन्यूअस शूटिंग, फेस डिटेक्शन, ऑटो फ़्लैश और टच टू फोकस भी शामिल है. इसमें आप एचडी रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं.

वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसके आप 4K @ 30 fps तक की रिकॉर्डिंग कर सकते हैं.

Honor 90 GT Price In India: Features And Specification

Features Specifications
Model NameHonor 90 GT
Ram12GB
Internal Memory256GB, 512GB
Display6.69 Inch AMOLED Display
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
Rear Camera50MP Wide Angle+8MP Ultra Wide Angle+5MP depth
Front Camera32MP Wide Angle
Battery5000 mAh
Charger100W Super VOOC Charger
Connectivity5G Supported In India,4G,3G,2G
CPUOcta Core
GPUAdreno 750
Launch Date29 January, 2024
ColorBlack, Gold, White
Price₹44,000-₹48,000

Conclusion

आज इस लेख में आपको Honor 90 GT Price In India के बारे में जानकारी दी गई है. अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे. Deshdrishti न्यूज़ वेबसाइट आपको लेटेस्ट जानकारी और न्यूज प्रदान करती है.

More Read

Redmi Note 13 Pro Plus Features in India: ऐसा स्मार्टफोन जिसमे मिल रहा है 200MP का कैमरा! मात्र इतने रुपय में

Yamaha MT-03 Price In India: लॉन्च होते ही बाजार में मचा तहलका, जाने इसकी कीमत और फीचर्स

Vivo X100 Pro 5G Launch Date In India: वीवो का नया 5G स्मार्टफोन, 12GB रैम के साथ

नमस्कार, मेरा नाम आशुतोष मिश्र है. मैं पिछले 1 साल से कॉन्टेंट राइटिंग कर रहा हूं. Deshdrishti.com मेरा निजी न्यूज वेब पोर्टल है, जहां सभी लेटेस्ट खबरों को डालने का प्रयास करता हूं.

Leave a Comment