Honda SP 160 ने बिखेरा अपना बाजार में जलवा, मात्र ₹4,562 की किश्त में ले आएं घर

Photo of author

By Ashutosh Kumar Mishra

Honda SP 160: होंडा ने अपनी एक और शानदार बाइक एसपी 160 को भारत के बाजारों में उतार दिया है। यह मोटरसाइकिल पेट्रोल द्वारा चलती है। होंडा एसपी 160 मोटरसाइकिल ने अपनी लुक से भारतीय बाजार में जलवा बिखेर दिया है। आइए इस लेख में होंडा एसपी 160 के बारे में विस्तार से बात करते हैं।

Honda SP 160 मोटरसाइकिल बेहद बजट फ्रेंडली मोटरसाइकिल है। इसमें आपको चार स्ट्रोक का इंजन मिलता है, जो की काफी दमदार माना जाता है। इस बाइक के लुक की बात करें तो, यह बिल्कुल सपोर्ट बाइक जैसी लगती है। कंपनी द्वारा इसमें नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं, आइए उन्हें भी देखते हैं।

HONDA SP 160 Price and EMI Option

HONDA SP 160
Courtesy: Social Media

HONDA SP 160 Price and EMI Option: भारतीय बाजार में इस बाइक की कीमत ₹1,39,031 रुपया है। लेकिन आप इसे डाउन पेमेंट के माध्यम से भी खरीद सकते हैं। ₹12,315 रुपए की डाउन पेमेंट करके आप ₹4,552 रुपए की किस्त बनवा सकते हैं। जिसे आपको 36 महीने यानी 3 साल भरनी होगी।

इसमें बैंक का इंटरेस्ट रेट 10% होगा।इस मोटरसाइकिल को दो वर्जन में लॉन्च किया गया है पूर्ण ग्राम इसमें 6 कलर वेरिएंट भी आपको मिलते हैं। उनके नाम कुछ इस प्रकार हैं: Grey Metallic, Pearl Spartan Red ,Pearl Spartan Black, Blue Metallic, Ground Grey और Blue Metallic है।

HONDA SP 160 Engine

HONDA SP 160 Engine: इस बाइक में 162.71 सीसी का एयर कूल्ड इंजन लगाया गया है। जो 7500 आरपीएम की पॉवर को उत्पन्न करता है। होंडा एसपी 160 में 5 गियर बॉक्स दिए गए हैं।

HONDA SP 160 FEATURE

HONDA SP 160
Courtesy: Social Media

HONDA SP 160 FEATURE: होंडा एसपी 160 में कई फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसमें डिजिटल एडवांस डिस्प्ले दी गई है। इसमें आपको माइलेज, फ्यूल का इस्तेमाल, गियर पोजीशन और इसके अलावा एलइडी लाइट और हेडलाइट जैसे बेहतरीन स्पोर्टी लुक वाले फीचर्स लगाए गए हैं।

इसके अलावा डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, टेक्नोमीटर और डीजल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स इसमें है। इस बाइक में 12 लीटर की टंकी के साथ सिंगल टाइप सीट लगाई गई है।

फीचर्स स्पेसिफिकेशन
Model Variants SP160 Single Disc, SP160 Double Disc
Price (On-Road, Lucknow) SP160 Single Disc: Rs. 1,41,244
SP160 Double Disc: Rs. 1,46,134
Engine 162.71cc BS6, Single-cylinder engine
Power 13.27bhp
Torque14.58 Nm
Brakes Front disc, Rear drum (Base version)
Front disc, Rear disc (Premium version)
ABS Single-channel ABS
Weight 139 kg
Fuel Tank Capacity 12 liters
Color Options Matte Marvel Blue Metallic, Matte Dark Blue Metallic, Matte Axis Gray Metallic, Pearl Spartan Red, Pearl Deep Ground Gray, Pearl Igneous Black
Features LED headlight
Fully digital instrument cluster
LED taillight
Engine stop switch
Hazard switch
Instrument Console Speedometer
Odometer
Trip meter
Gear position indicator
Side stand indicator
Fuel level readout
Average fuel consumption
Warranty Three-year standard warranty

New 5 Door Mahindra Thar 2024 उतरते ही मचाएगी धमाल, आई बड़ी खबर सामने

KTM RC 200 Sports Bike 2024 केवल ₹4500 में, ऑफर का लाभ जल्दी उठाएं

HONDA SP 160 Mileage And Speed

HONDA SP 160
Courtesy: Social Media

इस बाइक की स्पीड की बात करें तो इसकी टॉप स्पीड 115 KMPH तक जाती है। कंपनी द्वारा यह बताया गया है कि 12 लीटर की टंकी के साथ यह गाड़ी 50 KMPH का माइलेज आराम से निकल सकती है

HONDA SP 160 SUSPENSION AND BRAKE

HONDA SP 160
Courtesy: Social Media

इस बाइक में सस्पेंशन दो तरफ दिए गए हैं। एक आगे की तरफ और दूसरा पीछे की तरफ। आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क दिया गया है। वही पीछे मोनो शॉक सस्पेंशन देखने को मिलता है।

ब्रेकिंग की बात करें तो इसमें मिश्र धातु के पहियों का इस्तेमाल किया गया है। आगे की तरफ 276mm का डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ 220mm का डिस्क ब्रेक लगाया गया है। यह बाइक ट्यूबलेस टायर के साथ उपलब्ध है।

HONDA SP 160 Rivals

Honda SP 125 और Honda shine से होंडा एसपी 160 का मुकाबला भारतीय बाजार में हो सकता है।

Hyundai Creta Facelift 2024 का लल्लनटॉप फीचर्स के साथ करेगा बाज़ार में एंट्री, जाने कीमत

Hero eMaestro Scooter 2024 की डेट आ गई, धांसू फीचर्स के साथ करेगी बाजार में एंट्री

नमस्कार, मेरा नाम आशुतोष मिश्र है. मैं पिछले 1 साल से कॉन्टेंट राइटिंग कर रहा हूं. Deshdrishti.com मेरा निजी न्यूज वेब पोर्टल है, जहां सभी लेटेस्ट खबरों को डालने का प्रयास करता हूं.

Leave a Comment