Hero Splender X150 New Look को देख उड़ जाएंगे होश, इतने कम रुपए में बाइक होगी आपकी

Photo of author

By Ashutosh Kumar Mishra

Hero Splender X150: हीरो की नई बाइक स्प्लेंडर एक्स 150 का नया लुक जारी हो गया है। यह तस्वीर जासूसी छवि के रूप में सामने आई है। इसका मतलब कंपनी द्वारा आधिकारिक रूप से इसे दिखाई नहीं गया है। डिजाइन से यह पता चलता है कि यह एडवेंचर बाइक हो सकती है।

बाइक के एक्सपर्ट्स के अनुसार यह बाइक ऑफ रोडिंग के लिए उपयुक्त रहेगी ।हीरो ने इस बाइक में कई बदलाव किए हैं। इसके डिजाइन और फीचर्स में कई चीजे जोड़ी गई है। बाइक एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इस बाइक अभी टेस्टिंग फेज में है।

टेस्टिंग के सफल हो जाने के बाद इसे भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा। तो चलिए Hero splendor X150 बाइक के सारे फीचर्स और डिजाइन के बारे में जानते हैं।

Hero splender x150 Design

Hero Splender X150

Hero splender x150: जासूसी छवि से इस बाइक के डिजाइन को काफी पसंद किया जा रहा है। इस बाइक में आपको केटीएम की तरह बड़ा इंजन, सस्पेंशन और बाइक के सामने बाद व्हाइट फ्रेम भी मिलेगा

इसके अलावा बाइक दो मिक्स कलर के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च की जा सकती है। बाइक की टंकी के ऊपर भी कई तरह के डिजाइन देखने को मिले हैं। इससे बाइक एक नए अट्रैक्टिव लुक में दिखाई देती है।

Hero splender x150 Engine

Hero splendor x150 Engine: हीरो कंपनी की इस बाइक में काफी मजबूत इंजन दिया गया है। एडवेंचर बाइक होने की वजह से इसमें मजबूत इंजन लगाया गया है। इससे इस गाड़ी का परफॉर्मेंस और भी अच्छा हो जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बाइक में 150 सीसी का इंजन मिल सकता है।

Hero splender x150 Suspension and Brake

Hero Splender X150

Hero splendor x150 Suspension and Brake: इसमें सस्पेंशन की बात करें तो आगे की ओर WP APEX USD open-cartridge forks सस्पेंशन दिया गया है। वही पीछे की ओर WP APEX Monoshock सस्पेंशन दिया गया है।

अगर इस बाइक में ब्रेक किंग सिस्टम की बात करें तो इसमें दो डिस्क ब्रेक दी गई है। 18 से 21 इंच के स्पोक टायर दिए गए हैं।

इसको ऑफ रोडिंग के लिए सुगम बनाने के लिए CEAT Gripp XL कंपनी का टायर लगाया गया है। यह सभी जानकारी बाइक के एक्सपर्ट द्वारा बताई गई है। उन्हीं के द्वारा इस बाइक को छवि में देखा गया है।

Hero splender x150 Launch in India

Hero splendor x150: हीरो स्प्लेंडर एक्स 150 भारतीय बाजार में कब लांच होगी? इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। बाइक एक्सपर्ट्स के अनुसार, यह बाइक 2025 के शुरुआती महीनों में भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकती है। इस बाइक के लॉन्च होते ही आपको लेख के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा।

Hero splender x150 Features

Hero Splender X150

Hero splendor x150 Feature: हीरो स्प्लेंडर में कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं। इसमें डिजिटल डिस्प्ले दी गई है। इसमें डिजिटल ऑडोमीटर, स्पीडोमीटर, एलईडी हेडलाइट के अलावा टेल लाइट ,लो बैट्री इंडिकेटर और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी दी गई है।

इस बाइक में सुविधा को बढ़ाते हुए कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट और सेल्फ स्टार्ट जैसे ऑप्शन भी आपकी सुविधा को बढ़ाएंगे। इस बाइक में 13 से 14 लीटर की टंकी भी मिलती है।

Hero splender x150 Rivals

Hero splendor x150 Rivals: Royal Enfield Himalayan और Royal Enfield Continental GT 650 जैसी बेहतरीन बाइक का मुकाबला भारतीय बाजार में हो सकता है।

Hero splender x150 Price in India

इस एडवेंचर बाइक की कीमत भारतीय बाजार के अनुसार ₹1.50 लाख रुपए से लेकर ₹2 लाख रुपए के बीच हो सकती है। हालांकि इसकी कीमत के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि कंपनी द्वारा नहीं की गई है। यह केवल बाइक एक्सपर्ट्स के अनुसार कीमत बताई गई है।

More Read: Royal Enfield Shotgun 650 Bike हुई लॉन्च, 25 लोगों को ही मिलेगा मौका इसे खरीदने का, जाने क्यों है इतनी खास

More Read: New Porsche Panamera 2024: नई पोर्शे गाड़ी की कीमत 1.68 करोड़, फीचर्स देखकर हैरान हो जाओगे

More Read: Honda CB1000 Hornet 2024: पावरफुल इंजन और दमदार फीचर्स के साथ उखाड़ फेंकेगी कावासाकी और यामाहा को

नमस्कार, मेरा नाम आशुतोष मिश्र है. मैं पिछले 1 साल से कॉन्टेंट राइटिंग कर रहा हूं. Deshdrishti.com मेरा निजी न्यूज वेब पोर्टल है, जहां सभी लेटेस्ट खबरों को डालने का प्रयास करता हूं.

Leave a Comment