Hero eMaestro Scooter 2024 की डेट आ गई, धांसू फीचर्स के साथ करेगी बाजार में एंट्री

Photo of author

By Ashutosh Kumar Mishra

Hero eMaestro Scooter 2024: भारतीय बाजार में हीरो कंपनी फिर से एक शानदार स्कूटर लॉन्च करने जा रही है। इस बार हीरो कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर उतारने जा रही है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम हीरो e-माएस्ट्रो है। इस स्कूटर का डिजाइन का आईडिया मेस्ट्रो 125 से लिया गया है। इसमें कई और बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।

इस स्कूटर (Hero eMaestro Scooter 2024) की लॉन्च डेट सामने आ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल एक ही वेरिएंट में बाजार में लॉन्च होगा। किस रंग में यह स्कूटर लॉन्च होगा, उसकी अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में हीरो ने काफी नए फीचर्स डाले हैं। जैसे कि एलइडी हेडलैंप, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और डिजिटल डिस्प्ले है। Hero eMaestro Scooter की कुछ तस्वीर सामने आई है जो कि नीचे दिखाई गई है।

Hero eMaestro Scooter 2024 Launch Date In India

Hero EMaestro Scooter 2024
Hero EMaestro Scooter 2024 | Courtesy: Social Media

Hero eMaestro Scooter 2024 की लॉन्च डेट अभी तक सामने नहीं आई है। हीरो कंपनी की ओर से अभी तक इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह स्कूटर 2025 के अगस्त महीने तक भारत में उतर सकता है।

Hero eMaestro Scooter 2024 Battery And Range

Hero eMaestro Scooter 2024 Battery And Range: इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में बैटरी का सोच समझ के प्रयोग किया गया है। इसमें शक्तिशाली बैटरी का प्रयोग किया गया है। यह बैटरी पूरा चार्ज होने में 4 से 7 घंटे का समय लेती है।

इसे पूरा चार्ज करने के बाद आप इसे 150 से 200 किलोमीटर तक आराम से चला सकते हैं। इसमें लिथियम की मैग्नेट मोटर का इस्तेमाल किया गया है।

Hero eMaestro Scooter 2024 Features

Hero EMaestro Scooter 2024
Hero EMaestro Scooter 2024 | Courtesy: Social Media

Hero eMaestro Scooter 2024 Features: हीरो के स्कूटर में एलइडी हेडलैंप और सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल इसके फीचर्स को बढ़ाता है। वहीं इसके डिस्प्ले को भी बड़ा कर दिया गया है। इसमें एक नई सुविधा को भी इंस्टॉल किया गया है।

इसमें इग्निशन और स्कूटर को पीछे करने का ऑप्शन भी डिस्प्ले में मिलेगा। इसके अलावा क्लाउड कनेक्टिविटी जैसे अन्य विकल्प भी मिलेंगे।

फीचर्स स्पेसिफिकेशन
Motor Type Electric motor
Brakes Front and rear brakes
Color Options None specified
Launch StatusExpected to launch in Coming year
Expected Price Around Rs 1 lakh
Bodywork Based on Maestro Edge 110
Features LED headlamp
Digital display
Keyless ignition
Reverse mode
Cloud connectivity
Unique colour scheme
BatteryLithium-ion Battery pack
Power & Torque No Specific Details Provided
Braking System Drum brake setup on both wheels
Wheels 12-inch front and 10-inch rear alloy wheels
Suspension Telescopic fork (front), Monoshock (Rear)

Hero emaestro Scooter 2024 Price In India

Hero EMaestro Scooter 2024
Hero EMaestro Scooter 2024 | Courtesy: Social Media

Hero emaestro Scooter 2024 Price: इसकी कीमत को अभी तक हीरो कंपनी द्वारा बताया नहीं गया है। लेकिन बाइक के जानकारों के अनुसार इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत ₹1,00,000 से शुरू होने की उम्मीद है। इस स्कूटर की असली कीमत लॉन्च होने के बाद ही पता चल सकती है।

Hero eMaestro Scooter 2024 Suspension And Brake

Hero eMaestro Scooter 2024 Suspension And Brake: सस्पेंशन सेटअप की बात करें तो इस स्कूटर में 12 इंच के टेलीस्कोप फोर्क और मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 12 इंच के एलॉय व्हील को भी दिया जाता है। इस स्कूटर में ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है और यह ब्रेक दोनों टायरों में देखने को मिलता है।

Hero eMaestro Scooter 2024 Rivals

Hero eMaestro Scooter 2024 Rivals: यह स्कूटर अभी तक भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं हुआ है। लेकिन इसके Rival की बात करें तो टीवीएस की iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर और Okinawa Cruiser जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ हो सकता है।

हर पल न्यूज अपडेट पाने के लिए आप हमारा टेलीग्राम चैनल भी ज्वाइन कर सकते हैं। (Join Telegram)

More Read: Honda CB1000 Hornet 2024: पावरफुल इंजन और दमदार फीचर्स के साथ उखाड़ फेंकेगी कावासाकी और यामाहा को

New Porsche Panamera 2024: नई पोर्शे गाड़ी की कीमत 1.68 करोड़, फीचर्स देखकर हैरान हो जाओगे

Hero Electric AE 75 Scooter: इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 10,000 में करे अपना!

नमस्कार, मेरा नाम आशुतोष मिश्र है. मैं पिछले 1 साल से कॉन्टेंट राइटिंग कर रहा हूं. Deshdrishti.com मेरा निजी न्यूज वेब पोर्टल है, जहां सभी लेटेस्ट खबरों को डालने का प्रयास करता हूं.

Leave a Comment