Hero Electric AE 75 Scooter: इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 10,000 में करे अपना!

Photo of author

By Ashutosh Kumar Mishra

Hero Electric AE 75 Scooter (हीरो इलेक्ट्रिक AE 75 स्कूटर): हीरो कंपनी का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको किसी भी दूसरे स्कूटी या स्कूटर से काफ़ी कम दाम में मिलता है। आज जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की हम बात करने जा रहे हैं, उसका नाम हीरो इलेक्ट्रिक AE 75 है। सेक्स शानदार स्कूटर को आप अपने घर की पहली फैमिली स्कूटर बना सकते हैं।

AE 75 इलेक्ट्रिक स्कूटर को हीरो कंपनी (HERO COMPANY) द्वारा बनाया गया है। यह स्कूटर पूरी तरह से बिजली से चलने वाला है। इसमें आपको तेल डलवाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

आप इसे एक बार चार्ज करके आराम से घूम सकते हैं। हीरो इलेक्ट्रिक AE 75 (Hero Electric AE 75 Scooter) जल्द ही भारतीय बाजार में लांच होने वाला है। इसकी आधिकारिक पुष्टि हीरो कंपनी द्वारा कर दी गई है।

धीरे-धीरे पेट्रोल और डीजल गाड़ियों की जगह इलेक्ट्रिक गाडियां ले रही है। यही सही समय है आपको इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद लेने के लिए। अगर इस स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो, इसमें कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते हैं।

इसमें डिजिटल डिसप्ले कंसोल है। इसके साथ साथ स्मार्ट लॉक और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के शानदार फीचर्स देखने को मिलते हैं।

Hero Electric AE 75 Scooter Battery Information

Hero Electric AE 75 Scooter
Hero Electric AE 75 Scooter | Courtesy: Social Media

Hero Electric AE 75 Scooter: हीरो की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 48 वाट की लिथियम बैट्री का इस्तेमाल किया गया है। इसे पूरा चार्ज होने में तकरीबन 4 से 7 घंटे लगते हैं।

एक बार पूरा चार्ज होने पर आप इसे 80 किलोमीटर तक चला सकते हैं। इसकी अधिकतम स्पीड की बात करें तो वह 55 किलोमीटर प्रति घंटा है। इलेक्ट्रिक स्कूटर के हिसाब से यह गति काफी पर्याप्त है।

Hero Electric AE 75 Scooter Launch in India

Hero Electric AE 75 Scooter: कंपनी द्वारा बताया गया है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 30 दिसंबर 2023 तक भारतीय बाजार में उतार दिया जाएगा। 30 दिसंबर के बाद आप इसे अपने नजदीकी शोरूम से खरीद सकते हैं। या तो आप इसकी शोरूम में जाकर फ्री बुकिंग भी करवा सकते हैं।

More Read: Honda CB1000 Hornet 2024: पावरफुल इंजन और दमदार फीचर्स के साथ उखाड़ फेंकेगी कावासाकी और यामाहा को

Hero Electric AE 75 Scooter Price

Hero Electric AE 75 Scooter
Hero Electric AE 75 Scooter | Courtesy: Social Media

Hero Electric AE 75 Scooter: इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत ₹65000 से लेकर ₹70000 रुपए के बीच में बताई जा रही है। यह कीमत कंपनी द्वारा बताई गई है। अगर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के एक्स शोरूम के प्राइस की बात करें तो, वह ₹80000 है।

अगर आप स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो ₹10,000 से ₹12,000 तक जमा करा कर। हर महीने की ₹1314 रुपए की किस्त 5 साल तक बनवा सकते हैं।

Hero Electric AE 75 Scooter Safety

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाने के लिए आपको लाइसेंस की आवश्यकता होगी। हीरो इलेक्ट्रिक AE 75 स्कूटर की स्पीड अधिकतम 50 तक की जा सकती है, जो की सामान्य तौर पर तेज स्पीड नहीं है।

इस स्कूटर के टायर की बात करें तो वह काफी बेहतरीन है, जिससे सड़क पर फिसलन का डर कम रहता है। इस स्कूटर में आपको एसएमएस अलर्ट का भी फीचर दिया जाता है। अगर कोई भी हादसा घटित हो जाता है, तो तुरंत 102 पर नंबर पर ऑटोमेटिक कॉल का ऑप्शन भी आपके सामने रहता है।

Hero Electric AE 75 Scooter Rivals

इस स्कूटर के राइवल या प्रतिद्वंद्वी की बात करें तो, उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन भारतीय बाजार में किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के मुख्यतः दो राइवल है जोकि Kinetic Green Zoom Scooter और Hop Electric Leo Scooter हैं।

Hero Electric AE 75 Scooter Design

Hero Electric AE 75 Scooter: इस स्कूटर को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन बेहद सरल और सिंपल रखा गया है। जो कि इसे दूसरे इलेक्ट्रिक स्कूटरों से अलग बनाता है।

इसे केवल लाल रंग में देखा गया है। कंपनी द्वारा यह कहा गया है कि इसमें यह स्कूटर एक और रंग में लॉन्च किया जाएगा।

Conclusion

अगर आप कई महीनों से स्कूटर लेने की सोच रहे हैं तो ये एक अच्छा विकल्प होगा। आपको इस दाम पर इतने बेहतरीन फीचर्स के साथ मार्केट में काफ़ी कम स्कूटर देखने को मिलेंगे।

अगर आपको लेख पसंद आया हो तो आप इस आर्टिकल को शेयर भी कर सकते हैं। ऐसी ही सटीक जानकारी के लिए आप हमारा टेलीग्राम चेनल भी ज्वाइन कर सकते है, जहां सारी खबरे पहले आप तक पहुंचेगी।

More Read: TVS Creon Electric Scooter Launch Date In India: इतना शानदार स्कूटर पहली बार भारत में !!

Royal Enfield Shotgun 650 Bike हुई लॉन्च, 25 लोगों को ही मिलेगा मौका इसे खरीदने का, जाने क्यों है इतनी खास

नमस्कार, मेरा नाम आशुतोष मिश्र है. मैं पिछले 1 साल से कॉन्टेंट राइटिंग कर रहा हूं. Deshdrishti.com मेरा निजी न्यूज वेब पोर्टल है, जहां सभी लेटेस्ट खबरों को डालने का प्रयास करता हूं.

Leave a Comment