First Look Of Deepika in Fighter: दीपिका ने खींचा दर्शकों का ध्यान, बेहतरीन लुक से लोग हुए दीवाने

Photo of author

By Ashutosh Kumar Mishra

First Look Of Deepika in Fighter: जवान और पठान जैसी फिल्मों में जबरदस्त कमाई के बाद अब दीपिका दूसरी फिल्म में जुट गई है। अपनी एक्टिंग से दीपिका ने कई बेहतरीन मूवी दी है। अब उनकी आने वाली नई “फिल्म फाइटर” को लेकर दर्शक काफी उत्साहित है।

यह फिल्म साल के आखिरी महीने में रिलीज होगी। इस फिल्म में दीपिका एक एयरफोर्स पायलट की भूमिका में है। हाल ही में “फिल्म फाइटर” का पहला लुक जारी हुआ है। जिसमें दीपिका पादुकोण का पहला लुक (First Look Of Deepika in Fighter) सामने आया है। जिसे देखकर फैंस काफी खुश हुए हैं और उन्हें इस फिल्म से काफी उम्मीदें भी हैं।

First Look Of Deepika in Fighter: पायलट का किरदार निभाएंगी दीपिका

First Look Of Deepika in Fighter: फिल्म फाइटर में दीपिका पादुकोण स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौर की भूमिका निभा रही है। इस फिल्म को लेकर दीपिका काफी उत्साहित हैं। उन्होंने फिल्म फाइटर का पहला लुक शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि “इस फिल्म में मेरी कॉल साइन “मिनी” है”।

पायलट लुक में दीपिका काफी शानदार दिख रही है। इसमें वह एक एयर ड्रैगन यूनिट में स्क्वाड्रन पायलट की भूमिका में है।फाइटर के पहले लुक ने सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हो रहा है। पहले जारी की गई तस्वीर में दीपिका पादुकोण ने काला चश्मा पहना है। इसमें उन्होंने स्क्वाड्रन लीडर की वर्दी पहनी है, जिसमें वह काफी अच्छी दिख रही है।

इस फिल्म में दीपिका के साथ मुख्य किरदार में ऋतिक रोशन भी है। उनका लुक भी काफी शानदार है। ऋतिक रोशन इस फिल्म में स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया की भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म में उनका कॉल साइन पॅटी है।

दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन के फैंस फिर से दोनों की केमिस्ट्री को जल्दी ही सिनेमा घरों में देखना चाहते हैं। करण जौहर के पापुलर शो “कॉफी विद करण” में दीपिका ने ऋतिक की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री की काफी तारीफ की थी। अब फैंस को काफी इंतजार है कि कब उन दोनों की केमिस्ट्री बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी।

First Look Of Deepika in Fighter

दीपिका और ऋतिक रोशन के अलावा इस फिल्म में अनिल कपूर भी नजर आएंगे। हाल ही में रिलीज उनकी फिल्म “एनिमल” ने बॉक्स ऑफिस में काफी अच्छा कमाई की है। उन्होंने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से एक बार फिर से दर्शकों का दिल जीत लिया है।

60 साल की उम्र पार करने के बाद भी वह फिल्म जगत में अलग-अलग रोल करने से नहीं चूकते है। उन्होंने इस फिल्म में भी एक अलग किरदार निभाने की कोशिश की है।

First Look Of Deepika in Fighter: कब होगी फिल्म “फाइटर” रिलीज?

First Look Of Deepika in Fighter
Pic Credit: Indian Express

First Look Of Deepika in Fighter: फिल्म फाइटर अगले साल यानी 2024 में रिलीज होगी। अब फिल्म फाइटर को 25 जनवरी को थिएटर में रिलीज होगी। फैंस दीपिका और रितिक की कैमिस्ट्री देखने को काफी उत्साहित है।

इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। जिन्होंने फिल्म “वॉर” को भी निर्देशित किया था। यह फिल्म Viacom18 स्टूडियो द्वारा निर्मित और प्रस्तुत की गई है। अब देखना होगा कि दोनों की फिल्म को सिनेमा घरों में कैसा रिस्पांस मिलता है।

मैं आशा करता हूं कि आपको इस आर्टिकल के माध्यम से सारी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। आप हमारा टेलीग्राम चैनल भी ज्वाइन कर सकते हैं जिसके माध्यम से आपको सबसे पहले खबर आप तक पहुंचेगी। देशदृष्टि वेबसाइट हमेशा सटीक एवं सच्ची खबर पहुंचाने के लिए जानी जाती है।

More Read: New Toyota Fortuner 2024 की तस्वीरे हुई लीक, लुक देख लोग हुए दीवाने!!

More Read: How To Block UPI ID: फोन चोरी होने पर कैसे बंद करे PhonePe, Paytm और GooglePay?

More Read: Sheetal Universal IPO Details: होना है मालामाल तो रखिए नज़र शीतल यूनिवर्सल आईपीओ पर

नमस्कार, मेरा नाम आशुतोष मिश्र है. मैं पिछले 1 साल से कॉन्टेंट राइटिंग कर रहा हूं. Deshdrishti.com मेरा निजी न्यूज वेब पोर्टल है, जहां सभी लेटेस्ट खबरों को डालने का प्रयास करता हूं.

Leave a Comment