FIR On Elvish Yadav: एलविश यादव के खिलाफ नोएडा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। वहीं, नोएडा पुलिस ने 5 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। Elvish Yadav और उनके साथियों पर आरोप है कि वो फॉर्म हाउस में सांपों के साथ शूट करते थे। इसके साथ साथ इनपर रेव पार्टी में विदेशी लड़कियां बुलाकर सांप के जहर को नशे के तौर पर इस्तेमाल करने का आरोप है
मशहूर शो बिग बॉस OTT 2 के विनर है एल्विश यादव। यूट्यूबर Elvish यादव पर नोएडा 49 में रिपोर्ट दर्ज की गई है। उनपर आरोप हैं कि वो जहरीले और प्रतिबंधित सांपों को तस्करी करते हैं। साथ ही में, उनपर रेव पार्टी आयोजित करने पर भी केस दर्ज हुआ है।
एफआईआर के मुताबिक यह मुकदमा बीजेपी सांसद मेनका गांधी की संस्था द्वारा लगाया गया है। उनकी संस्था पीपल फॉर एनिमल ने लगाया हैं। संस्था में काम करने वाले गौरव गुप्ता ने कहा है कि नोएडा और एनसीआर में शूट के दौरान प्रतिबंधित सांपों का इस्तेमाल किया जाता था।
सांपों के जहर को नशे के तौर पर बेचा जाता था।छापे मारने पर 9 जहरीले सांप मिले हैं। इसके साथ साथ 20ml जहर भी बरामद हुआ है। इन सांपों में 5 कोबरा, एक अजगर,1 रेट स्नेक और 2 दुमूहे सांप मिले हैं।
More Read: Pankaj Tripathi Movie Main Atal Hoon का ट्रेलर लॉन्च, लुक देखकर फैंस हुए हैरान आप भी देखें
Elvish Yadav पर नोएडा में दर्ज मुकदमा
Elvish Yadav News: नोएडा पुलिस ने एलविश यादव के साथ अन्य 5 लोगों पर भी एफआईआर दर्ज की हैं। जिसमें एलविश के अलावा टीटूनाथ, राहुल, जयकरन, रविनाथ और नारायण के रूप में हुई है।
गौरव गुप्ता जिन्होंने एफआईआर दर्ज करवाई है,उन्होंने एफआईआर में तहरीर दे है कि उन्हें सूचना मिली थी कि एलविश यादव अपने साथियों के साथ इन फार्म हाउस में गलत तरीके से पार्टी करते थे।
इन पार्टियों में सांपों के जहर से नशे होता था। गौरव गुप्ता का कहना है कि उनके मुखबिर ने एलविश से संपर्क किया और उनसे पार्टी में सांपों के जहर को उपलब्ध कराने को कहा। एलविश ने मुखबिर को अपने एजेंट राहुल का नंबर दिया और कहा कि राहुल से बात कर लो,वो सारी व्यवस्था कर देंगे।