Film Animal Advance Booking : फिल्म “एनिमल” के टीजर रिलीज होने के बाद फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। इस फिल्म में मुख्य किरदार रणबीर कपूर कर रहे हैं। ट्रेलर रिलीज होने के बाद दर्शकों में इस फिल्म को लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा है। सिर्फ दो दिन बाद ही, इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई थी। प्री बुकिंग के आंकड़े काफी हैरान कर देने वाले हैं।
Film Animal Advance Booking: रणबीर के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग साबित हो सकती है“एनिमल”
Film Animal Advance Booking: फिल्म एनिमल (Film Animal) को संदीप रेडी वांगा के निर्देशन में बनाया गया है। एडवांस बुकिंग की रफ्तार देखकर यह पता लगता है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस में दमदार ओपनिंग कर सकती है। इसके साथ-साथ यह रणबीर कपूर की भी सबसे बड़ी ओपनिंग साबित हो सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सोमवार की सुबह तक एनिमल फिल्म के 2 लाख से ज्यादा एडवांस बुकिंग हो चुकी है। इस एडवांस बुकिंग से “फिल्म एनिमल” को 7 करोड़ तक का ग्रोथ कलेक्शन होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
Film Animal Advance Booking: फिल्म “एनिमल” 40 करोड़ की कमाई की ओर
मीडिया रिपोर्ट्स और फ़िल्म क्रिटिक्स के अनुसार “फिल्म एनिमल” पहले दिन आसानी से 40 करोड़ की बंपर कलेक्शन कर सकती है। पिछले साल रणबीर कपूर की “ब्रह्मास्त्र” ने पहले दिन में 36 करोड रुपए की कमाई की थी। जबकि संजू ने पहले दिन 34.75 करोड रुपए कमाए थे।
इस फिल्म में मुख्य किरदार में रणबीर कपूर के अलावा रश्मिका मंदांना, अनिल कपूर, शक्ति कपूर, बॉबी देओल जैसे बेहतरीन कलाकार है। इस फिल्म को “ए” सर्टिफिकेट मिला है। “फिल्म एनिमल” 3 घंटे 21 मिनट की बताई जा रही है।
Film Animal Advance Booking: अमेरिका में ट्रेलर रिलीज से बढ़ी बुकिंग
Film Animal Advance Booking: मशहूर अखबार “टाइम्स आफ इंडिया” की रिपोर्ट के अनुसार “एनिमल फिल्म” ने अमेरिका में लगभग 70 लाख रुपए की एडवांस बुकिंग ट्रेलर रिलीज होने से पहले ही कर ली थी। शानदार ट्रेलर का रिस्पांस मिलने के बाद बुकिंग 34 लाख रुपए तक और बढ़ गई है।
यह बुकिंग केवल फिल्म के ओपनिंग प्रीमियर के लिए की गई है। आपको बता दे कि अमेरिका के 236 सिनेमाघर से एक करोड रुपए या उससे अधिक ज्यादा कमाई होगी। यह आंकड़ा बढ़ने की काफी उम्मीद है।
यह फिल्म एक्शन थ्रिलर है। इस फिल्म में आपको पिता पुत्र के संबंध को दिखाने करने का प्रयास किया है। इस फिल्म में अनिल कपूर पिता का अभिनय कर रहे हैं तो वही रणबीर कपूर पुत्र का शानदार अभिनय करते हुए फिल्म के ट्रेलर में नजर आए हैं। यह फिल्म 1 दिसंबर 2023 को भारतीय सिनेमाघर में रिलीज होगी।
मैं आशा करता हूं कि आपको इसलिए से अच्छी जानकारी मिल गई होगी। आप हमारी टेलीग्राम चैनल को भी ज्वाइन कर सकते हैं। जहां पर आपको सटीक और सबसे पहले खबर मिलती है।
More Read: