Dunki OTT Release Date: रोमांस किंग के नाम से मशहूर बॉलीवुड के शानदार एक्टर शाहरुख खान ने इस साल दो ब्लॉकबस्टर मूवी सिनेमा को दी है। इस साल की शुरुआत में पठान और उसके बाद जवान ने बॉक्स ऑफिस में काफी धमाल मचाया है। यह फिल्में सुपरहिट साबित हुई।
पठान और जवान का जलवा चल ही रहा था कि शाहरुख की तीसरी फिल्म “डंकी” भी इस साल के आखिरी महीने में रिलीज होने जा रही है। फिल्म “डंकी” 21 दिसंबर को सिनेमाघर में रिलीज होगी।
शाहरुख खान के फैंस फिल्म डंकी को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी लेकिन इस फिल्म के ओटीटी राइट्स ( Dunki OTT Release Date) को लेकर खबरें सामने आई है।
Dunki OTT Release Date: जिओ सिनेमा ने मारी बाज़ी
Dunki OTT Release Date: फिल्म डंकी एक कॉमेडी फिल्म है। फिल्म डंकी का निर्देशन राजकुमार हिरानी कर रहे हैं। राजकुमारी राजकुमार हिरानी बतौर निर्देशक कई बेहतरीन फिल्में दे चुके हैं। इस फिल्म में आपको शाहरुख खान, तापसी पन्नू के अलावा विकी कौशल, दिया मिर्जा, धर्मेंद्र, सतीश शाह, परीक्षित साहनी और बोमन ईरानी जैसे बड़े कलाकार दिख सकते हैं। आप सिनेमाघर में इस फिल्म को 21 दिसम्बर 2023 को देख सकते हैं।
इस फिल्म के सैटेलाइट और डिजिटल राइट्स दोनों 230 करोड रुपए में बिके हैं। लेकिन ओटीटी राइट्स को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।
फिल्म “डंकी” में मुख्य किरदार में शाहरुख खान और तापसी पन्नू है. मीडिया रिपोर्ट से मुताबिक, इस फिल्म के राइट्स जिओ सिनेमा ने खरीदे हैं। इस फिल्म के डिजिटल राइट्स खरीदने की रेस में नेटफ्लिक्स भी थी।
रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि फिल्म डंकी के राइट्स को 155 करोड़ में खरीदा गया है। यह रिपोर्ट द सियासत डेली से ली गई है।
आपको जानकारी के लिए बता दे कि शाहरुख खान की फिल्म जवान को नेटफ्लिक्स ने ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए खरीदा था। ऐसे में फिल्म डंकी का जिओ सिनेमा के पास जाना, दो ओटीटी प्लेटफॉर्म में तकरार का कारण बन सकती है।
Dunki OTT Release Date: डंकी होगी ब्लॉकबस्टर
Dunki OTT Release Date: जवान फिल्म के निर्देशक इटली ने कहा कि डंकी फिल्म साल का सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म होने जा रही है। उनका कहना है कि या फिल्म जवान और पठान से भी ज्यादा की कमाई बॉक्स ऑफिस में करेगी। उन्होंने शाहरुख खान की तारीफ करते हुए कहा कि वह अगली फिल्म के लिए और बेहतर तैयारी करते हैं।
उन्होंने कहा कि शाहरुख खान इकलौते ऐसे एक्टर होंगे जिन्होंने एक ही साल में 3000 करोड रुपए की फिल्में रिलीज करने का रिकॉर्ड बनाया होगा। उन्होंने अपनी ओर से शाहरुख खान को उनके आने वाली फिल्म डंकी के लिए शुभकामनाएं दी।
More Read: Salaar OTT Release Date Announce: इतने करोड़ में बिके ‘सालार’ के डिजिटल राइट्स
More Read: ट्विटर पर क्यों ट्रेंड हुआ Boycott TMKOC: तारक मेहता का उल्टा चश्मा अब हो जाएगा बंद? जानें वजह
More Read: 4 OTT Must Watch Web Series List: जिसे देखकर आपके जीवन में जरूर परिवर्तन आएगा
More Read: Metro Ticket Through Whatsapp: Whatsapp के जरिए करे मेट्रो यात्रा, जानिए कैसे