Dunki Box Office Collection Day 8: बॉक्स ऑफिस पर राज करने के लिए तैयार है शाहरुख की “डंकी”

Photo of author

By Ashutosh Kumar Mishra

Dunki Box Office Collection: शाहरुख खान की फिल्म पठान और जवान के बाद “फिल्म डंकी” का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आज के इस लेख में हम “डंकी फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन” (Dunki Box Office Collection) के बारे में जानकारी साझा करेंगे. इस फिल्म की काफी महीनों से इंतजार किया जा रहा था. 

यह शाहरुख की तीसरी ब्लॉकबस्टर फिल्म हो सकती है. पिछली दो फिल्में ने शाहरुख को फिर से सिनेमा घरों का किंग साबित कर दिया है. शाहरुख खान की पिछली दोनों फिल्मों ने ताबड़तोड़ कमाई करके सफलता के झंडा गाड़ दिए थे.

फिल्म डंकी रिव्यू | Film Dunki Review

Dunki Box Office Collection
Dunki Box Office Collection

“फिल्म डंकी” शाहरुख खान की इस साल की आखिरी फिल्म होने जा रही है. इस फिल्म से उन्हें खूब उम्मीदें हैं. इस फिल्मों में कई बड़े कलाकार अभिनय करते हुए नजर आएंगे. इसमें शाहरुख के अलावा तापसी पन्नू भी है.

वही दिग्गज कलाकार बोमन ईरानी और विकी कौशल भी इस फिल्म में आपको दिखेंगे. कई दिनों पहले से ही इस फिल्म डंकी की एडवांस बुकिंग (Dunki Advance Booking) शुरू हो गई थी. इससे पता चलता है कि इस फिल्म का क्रेज शाहरुख के फैंस में कितना है.

PositionName
DirectorRajkumar Hirani
WriterAbhijat Joshi, Rajkumar Hirani, Kanika Dhillon
ProducerGauri Khan, Rajkumar Hirani
Starring Shah Rukh Khan, Taapsee Pannu, Vicky Kaushal
Music And SongsPritam
Cinematographer Muraleedharan C. K., Manush Nandan, Amit Roy, Kumar Pankaj
Film Dunki Crew

Dunki Box Office Collection: Day 8

Dunki Box Office Collection
Dunki Box Office Collection

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहरुख की “फिल्म डंकी” पहले दिन करीब 30 करोड रुपए का कलेक्शन कर सकती है. फिल्म ने पहले दिन तकरीबन 29.2 करोड़ की कमाई की है। फिल्म डंकी के दूसरे दिन के कलेक्शन की रिपोर्ट भी सामने आ गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार को फिल्म ने 20.7 करोड़ की कमाई की है.

DayIndia Net Collection (in Crores)
Day 1 [1st Friday] ₹ 29.2 Cr
Day 2 ₹20.5 Cr
Day 3₹25.5 Cr
Day 4₹31.5 Cr
Day 5₹22.50 Cr
Day 6₹10.25 Cr
Day 7₹09.75 Cr
Day 8₹09 Cr
Total Collection₹161.03 Cr
Dunki Box Office Collection Table

Dunki Box Office Collection: Film “Dunki” Cast And Director

Dunki Box Office Collection
Dunki Box Office Collection

फिल्म डंकी को बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है. राजकुमार हिरानी अपनी निर्देशन कला में काफी माहिर हैं. उन्होंने बॉलीवुड में कई बेहतरीन फिल्में दी है, उनमें से एक 3 इडियट्स भी है. राजकुमार हिरानी फिल्मों में कभी प्रयोग करने से कभी चूकते नही हैं.

राजकुमार हिरानी के निर्देशन की फिल्म का भी फैंस में अलग क्रेज होता है. इस वजह से Dunki Box Office Collection के कलेक्शन का ग्राफ ऊपर जा सकता है. हो सकता है यह फिल्म इस साल के सभी रिकॉर्ड तोड़ दे.

Actor/ActressCharacter NameRole
Shah Rukh Khan Hardayal “Hardy” Singh DhillonLead Role
Taapsee Pannu ManuLead Role
Vicky KaushalSukkhiSpecial Appearance
Boman Irani GulatiSupporting Role
Vikram Kochhar Buggu Lakhanpal Supporting Role
Anil Grover BalliSupporting Role
Jyoti Subhash Buggu’s GrandmotherSupporting Role
Dunki Cast

Dunki Box Office Collection: एडवांस बुकिंग में बिखेरा जलवा

फिल्म के रिलीज होने से पहले ही इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी थी. एडवांस बुकिंग में फिल्म डंकी को काफी अच्छा रिस्पांस मिला. देश ही नहीं विदेश में भी, कई पहले दिन के शो बिक चुके हैं. इससे Dunki Box Office Collection Day 1 कई रिकॉर्ड बना सकता है.

ऐसे ही मनोरंजन से जुड़ी हुई खबरों की जानकारी के लिए आप www.deshdtishti.com पर विजिट कर सकते है. आप हमारा टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करके सबसे तेज खबरें पढ़ सकते हैं.

ये भी पढ़ें

The Family Man Season 3 Release Date Out: इस दिन रिलीज होगी, मनोज बाजपेई की “फैमिली मैन” वेब सीरीज 

Shahrukh Khan Dunki Movie Review: “डंकी” का पहला रिव्यू आउट, देखे कैसा मिला रिस्पॉन्स?

नमस्कार, मेरा नाम आशुतोष मिश्र है. मैं पिछले 1 साल से कॉन्टेंट राइटिंग कर रहा हूं. Deshdrishti.com मेरा निजी न्यूज वेब पोर्टल है, जहां सभी लेटेस्ट खबरों को डालने का प्रयास करता हूं.

Leave a Comment