DOMS Industries IPO Allotment Status Hindi: DOMS Industries IPO Allotment 13 दिसंबर से शुरू होकर 15 दिसंबर को बंद हुआ था. डॉम्स इंडस्ट्रीज आईपीओ प्राइस बैंड (DOMS Industries IPO Price Band) ₹750 से ₹790 रूपए निर्धारित किया गया था. इस आईपीओ अलॉटमेंट की आखिरी तारीख 18 दिसंबर दी गई है. जिन भी लोगों को आईपीओ अलॉट हुआ होगा, वह उसके डीमैट अकाउंट में मिलेगा.
यह एलॉटेड आईपीओ उनके डीमैट खाते में 19 दिसंबर तक मिलेंगे. जिन लोगों ने डोम्स इंडस्ट्री आईपीओ के लिए अप्लाई किया था और उन्हें आईपीओ अलॉट नहीं किया गया, उनके बैंक अकाउंट में पैसे वापस आ जाएंगे. 19 दिसंबर 2023 से यह प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी.
DOMS Industries IPO Subscription Status
Doms Industries IPO Allotment Status Hindi: DOMS Industries IPO को कुल मिलाकर 93.52 गुना सब्सक्राइब किया गया है. इसमें सभी कैटेगरी शामिल है.
इनमें से QIB (क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स) ने इस डॉम्स इंडस्ट्रीज आईपीओ को 115.97 गुना सब्सक्राइब किया है. इस कैटेगरी में बीमा कंपनियां, बड़ी म्यूचुअल फंड कंपनियां, पेंशन फंड और बैंक इस कैटेगरी में शामिल हैं. QIB ने इस आईपीओ के प्रति जबरदस्त रिस्पांस दिया है.
इसमें NII (Non-Institutional Investors) ने आईपीओ को 66.51 गुना सब्सक्राइब किया है. इसमें भारतीय नागरिक, HUF- हिंदू अविभाजित परिवार, सोसायटी, ट्रस्ट , NRI (अनिवासी भारतीय) शामिल हैं.
इसके बाद आते हैं रिटेल इन्वेस्टर और कहें तो आम लोग जो शेयर बाजार में रुचि रखते हैं. इस कैटेगरी ने डॉम्स इंडस्ट्रीज आईपीओ को 69.67 गुना सब्सक्राइब किया है. विशेष कर्मचारियों ने इस आईपीओ को 29.21 गुना सब्सक्राइब किया है.
वेबसाइट Linkintime पर Doms Industries IPO Allotment Status कैसे जांचें?
Doms Industries IPO Allotment Status Hindi: DOMS Industries IPO Allotment Status जानने के लिए Linkintime India Pvt Ltd – IPO Allotment Status Page पर लॉग इन करे.
- इसके बाद पैन कार्ड नंबर, DP ID या एप्लीकेशन नंबर से कोई एक विकल्प चुने.
- इसके बाद सर्च ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको स्क्रीन पर डोम्स इंडस्ट्री आईपीओ का एलॉटमेंट स्टेटस (DOMS Industries IPO Allotment Status) दिखेगा।
Doms Industries IPO Allotment Status Hindi: डीमैट खाते में Allotment Status कैसे जांचें?
Doms Industries IPO Allotment Status Hindi: अगर आप ऑफलाइन डिमैट अकाउंट या ट्रेडिंग खाते का उपयोग करते हैं, तो आप ब्रोकर की मदद से स्टेटस चेक कर सकते हैं. अगर आप ऑनलाइन डिमैट अकाउंट या ट्रेडिंग खाते का उपयोग करते हैं, तो निम्नलिखित चरणों को पूरा करें.
- सबसे पहले अपने डीमैट अकाउंट पर लॉगिन करें.
- उसके बाद आपको जो शेयर अलॉट किए गए हैं, वह आपके डिमैट अकाउंट में दिखाई देंगे.
- यह प्रक्रिया सभी कंपनी के डिमैट अकाउंट में समान रहेगी चाहे वह जेरोधा, एंजेल वन या ग्रो हो.
Doms Industries IPO Allotment Status Hindi: बैंक खाते की सहायता से Allotment Status कैसे जांचें?
Doms Industries IPO Allotment Status Hindi:
- जिस भी बैंक खाते से अपने आईपीओ के लिए निवेदन किया है, उस बैंक खाते के बैलेंस को जांचे.
- यदि आपको शेयर अलॉट किया गया है तो, आपका पैसा डेबिट हो गया होगा.
- अगर आपको शेयर अलॉट नहीं किया होगा, तो 19 दिसंबर के बाद आपके रुपए आपके अकाउंट में वापस आ जाएंगे.
Doms Industries Limited Details | डोम्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बारे में जानकारी
Doms Industries IPO Allotment Status Hindi: डोम्स इंडस्ट्री लिमिटेड की शुरुआत 1976 में आर. आर इंडस्टरीज नामक एक पार्टनरशिप फर्म के रूप में हुई थी। यह एक क्रिएटिव प्रोडक्ट कंपनी के रूप में विकसित हुई है. इस कंपनी ने गुजरात में अपना प्रमुख ब्रांड डोम्स (DOMS) 2005 में लॉन्च किया. यह कंपनी आज हम भारतीय बाजार में “स्टेशनरी और कला उत्पाद” में अग्रणी भूमिका निभा रही है.
DOMS IPO का उद्देश्य क्या है?
डोम्स आईपीओ लॉन्च करने का उद्देश्य यह है कि इस डोम्स मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी को स्थापित किया जाएगा और इसे और बड़ा किया जाएगा. इसके अलावा इसमें नए फैसिलिटी जैसे लेखन उपकरण, मार्कर, हाइलाइटर जैसे प्रमुख उत्पाद की क्षमता को और बढ़ाया जाएगा. इस आईपीओ से मिले पैसों से कई बड़ी कंपनियों के साथ डील करने के लिए उपयोग किया जाएगा.
More Read
Sheetal Universal IPO Details: होना है मालामाल तो रखिए नज़र शीतल यूनिवर्सल आईपीओ पर
UPI Important Update: अब UPI ने नही कर पाओगे भुगतान, होगी UPI ID बंद!
Chinu Kala Success Story Hindi: 15 साल की उम्र में घर छोड़ा, आज है करोड़ों की कंपनी की मालकिन
Motisons Jewellers IPO Details: टाटा टेक आईपीओ को दी टक्कर, मिले 3 गुना लिस्टिंग लाभ के संकेत