Dog Viral Video: कुत्ते की बहादुरी पर हुए सब हैरान, रेलवे स्टेशन पर दिखाया कारनामा, वायरल हुआ वीडियो!

Photo of author

By Ashutosh Kumar Mishra

Dog Viral Video: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक कुत्ते ने अपना बेहतरीन कारनामा रेलवे स्टेशन पर दिखाया है, 

जिसकी चर्चा बहुत से लोग कर रहे हैं. आजकल कुत्तों को लोग ज्यादातर घरों में पालते हैं और सुरक्षा की दृष्टि से कुत्ते उन परिवारों का महत्वपूर्ण अंग बन चुके हैं. इंटरनेट कुत्तों की कभी इमोशनल और कभी समझदारी वाली वीडियो हमेशा इंटरनेट पर वायरल होती रहती है.

इन दिनों इंटरनेट पर एक कुत्ते का वीडियो पूरी तेजी से शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो में कुत्ता रेलवे स्टेशन पर लोगों को सतर्क और जागरूक करते हुए दिख रहा है. वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि किस प्रकार से एक कुत्ता यात्रियों को बारी बारी से यात्रियों को अंदर जाने की सलाह दे रहा है. इस वीडियो के बारे में इस लेख में विस्तार से चर्चा करते हैं.

Dog Viral Video: कुत्ता यात्रियों को अंदर जाने की दे रहे हैं सलाह!

Dog Viral Video
Dog Viral Video

Dog Viral Video: इस वीडियो को अब तक लाखों लोग शेयर कर चुके हैं. विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की जा रही है. इस वीडियो को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. कई लोग इस वीडियो को देखकर, कुत्ते से सीखने की सलाह भी दे रहे हैं.

चलती ट्रेन में गेट के पास खड़े होने से यह कुत्ता सभी यात्रियों को रोक रहा है. गेट पर खड़े होने से कई दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ता है. इस वीडियो से कई लोग निश्चित रूप से सीख लेंगे.

Dog Viral Video

इस वीडियो में कुत्ता ट्रेन के फुटबोर्ड पर बैठे यात्रियों को अंदर जाने की सलाह दे रहा है. कुत्ते के इस प्रयास को देखते हुए लोग काफी प्रभावित हुए.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस वीडियो को काफी तेजी से शेयर किया जा रहा है. इस वायरल वीडियो को रेलवे अधिकारी आनंद रूपनगुड्डी ने शेयर किया है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि फुट बोर्ड पर ट्रैवलिंग के खिलाफ अभियान में सबसे अच्छा योगदान इस कुत्ते ने दिया है.

इसके व्यवहार को इंटरनेट यूजर्स भी काफी पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने तो इस कुत्ते को भारतीय रेलवे में भर्ती करने का सुझाव दिया है. इस वायरल वीडियो के बारे में आप क्या सोचते हैं, इसे जरूर कमेंट बॉक्स में लिखें.

नमस्कार, मेरा नाम आशुतोष मिश्र है. मैं पिछले 1 साल से कॉन्टेंट राइटिंग कर रहा हूं. Deshdrishti.com मेरा निजी न्यूज वेब पोर्टल है, जहां सभी लेटेस्ट खबरों को डालने का प्रयास करता हूं.

Leave a Comment