Dancing Girl On Road Viral Video: स्कूल का बस्ता रोड पर फेंक, करने लगी डांस, Watch Video!

Photo of author

By Ashutosh Kumar Mishra

Dancing Girl On Road Viral Video: इंटरनेट का इस्तेमाल अब हर लोग के सुलभ हो गया है. इंटरनेट पर हर चीज़ मौजूद हैं. अब हर कोई इंटरनेट की मदद से अपनी प्रतिभा लोगों तक आसानी से पहुंचा सकते हैं. इस समय इंटरनेट पर शॉर्ट वीडियो का चलन काफी बढ़ गया है. अब सब लोग वायरल होने के लिए कुछ अलग हटके करने का प्रयास करते हैं. लेकिन इसी में कुछ लोग अजीबोगरीब हरकतें करते रहते हैं.

ऐसा ही एक शॉर्ट विडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. इसमें एक लड़की स्कूल के कपड़ों में नजर आ रही है. वीडियो में लड़की एक रोड को पार कर ही रही होती है कि अचानक स्कूल का बाग रोड पर फेंक देती है. उसके बाद लड़की नाचना शुरू कर देती है, जिसे देखकर सामने खड़े लोग हैरान हो जाते हैं.

लड़के की इस करतूत को देखकर सोशल मीडिया पर सभी लोग हैरान है. इस वीडियो के नीचे कई लोगों ने तरह-तरह के कमेंट किए हैं. कुछ यूजर्स ने प्रधानमंत्री मोदी से शॉर्ट वीडियो को बैन करने की मांग की है, तो कोई इनकी तारीफ करता हुआ भी नजर आ रहा है.

More Read: IPL 2024 Suresh Raina: सुरेश रैना के फैंस के लिए खुशखबरी, आईपीएल में हुई वापसी! इस टीम का होंगे हिस्सा

More Read: Kamiya Jani Beef Eating Controversy: गौमांस खाने वाली जगन्नाथ मंदिर क्यों गई, Kamiya ने तोड़ी चुप्पी!

Dancing Girl On Road Viral Video: लड़की बीच रोड पर करने लगी डांस

Dancing Girl On Road Viral Video
Dancing Girl On Road Viral Video

Dancing Girl On Road Viral Video: इस वायरल वीडियो में लड़की रोड पर जाते ही पूरे उत्साह के साथ बीच सड़क पर डांस करती है. सबसे पहले वह अपना स्कूल बैग सड़क पर फेंकती है और नाचना शुरू कर देती है. ट्रैफिक सिग्नल लाल होने के कारण वह बेखौफ वहां नाचती है. उसी समय उसका दोस्त यह वीडियो बना रहा होता है.

Dancing Girl On Road Viral Video

फिलहाल, यह वीडियो (Dancing Girl On Road Viral Video) सोशल मीडिया पर काफी तेजी से शेयर किया जा रहा है. वीडियो में दिख रही लड़की की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. यह वीडियो कहां से ली गई है, इसकी भी जानकारी अभी तक पता नहीं चल पाई है. अब तक इस वीडियो को लाखों लोगों ने देख लिया है.

इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर मुकेश मारवाड़ी के नाम से अपलोड किया है. उन्होंने वीडियो को अपलोड करते हुए उसमें कैप्शन लिखा है कि “इंटरनेट महंगा ही अच्छा था”, बस इतना ही कॉन्फिडेंस चाहिए जिंदगी में. इस वायरल वीडियो को लेकर, आपकी क्या है राय कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं…

नमस्कार, मेरा नाम आशुतोष मिश्र है. मैं पिछले 1 साल से कॉन्टेंट राइटिंग कर रहा हूं. Deshdrishti.com मेरा निजी न्यूज वेब पोर्टल है, जहां सभी लेटेस्ट खबरों को डालने का प्रयास करता हूं.

Leave a Comment