CPR To Snake Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है। उसमें एक पुलिसवाला एक सांप को अपने मुंह से सांस देता हुआ नज़र आ रहा है।
उनका नाम अतुल शर्मा है। सोशल मीडिया में कांस्टेबल अतुल शर्मा की जमकर तारीफ़ हो रही है।
CPR To Snake Viral Video
बताया गया कि सांप कीटनाशक मिले पानी में भीग गया था, जिसके कारण वो बेहोश हो गया था। अपनी जान की परवाह न करते हुए, कांस्टेबल ने तुरंत सांप को अपने मुंह लगाकर सांस दी। जिसके बाद उसे होश आया। वीडियो वायरल होने के बाद लोग उनकी खूब प्रशंसा कर रहे हैं। CPR To Snake Viral Video को मैने नीचे संलग्न कर दिया है।
मामला मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले का बताया जा रहा है। यह सांप तवा कॉलोनी स्थित एक घर में घुस गया था। घर के पाइप में फंस गया था। लोगों ने पाइप में कीटनाशक घोलकर डाल दिया, जिसके बाद सांप बेहोश हो गया।
MUST READ: राम मंदिर बनकर हुआ तैयार, इस दिन निकला है शुभ मुहूर्त
अतुल शर्मा सेमारी हरिचंद पुलिस थाने में तैनात थे। जानकारी प्राप्त होते ही वो वहां पहुंच गए।कांस्टेबल अतुल शर्मा ने बताया है कि वह 12वीं से सांपों को रेस्क्यू करने का काम करते आ रहे हैं। अभी तक उन्होंने 500 से ज्यादा सांपों को रेस्क्यू कर लिया है।
जब वह इस सांप को रेस्क्यू करने पहुंचे तो उन्होंने खूब प्रयास किया लेकिन उसे होश नही आया। सांप को पानी में डाला लेकिन कोई फ़र्क नही पड़ा। उसके बाद उन्होंने अपने मुंह से सांस देना शुरू किया।
कुछ देर बाद सांप को होश आया। उसे पानी पिला कर, जंगल छोड़ दिया गया।जब उनसे सवाल पूछा गया कि सांप को सांस देते वक्त आपको डर नहीं लगा? तो कांस्टेबल अतुल शर्मा ने कहा कि यह सांप धामन प्रजाति के हैं। इन सांपों में जहर नही होता, ये विषहीन होते हैं।
Must Read: Baap Of Chart पर सेबी ने लगाया बैन,मांगे 17 करोड़ रुपए! वजह जानकर हैरान हो जाएंगे
1 thought on “Viral Video: सांप को होश में लाने के लिए, पुलिसवाले ने CPR देकर बचाई जान!!”