CISF Fireman Notification 2024 Hindi: Application Form, Eligibility & Fee

Photo of author

By Ashutosh Kumar Mishra

CISF Fireman Notification 2024 Hindi: CISF (Cental Industrial Security Force) द्वारा फायरमैन (Fireman) की भर्ती का Notification जल्द ही आ सकता है। Notification साल 2024 के पहले तीन महीनों में आने की संभावना है।

जिस भी अभ्यर्थी को इस पद पर आवेदन करना है तो वह सीआईएसएफ (CISF) की ऑफिशल वेबसाइट से कर सकता है। सीआईएसएफ (CISF) की ऑफिशल वेबसाइट https://cisfrectt.cisf.gov.in/ है।

CISF Fireman Notification 2024 Hindi

CISF Fireman Notification 2024 Hindi: जिस भी अभ्यर्थी को सीआईएफ में फायरमैन पद के लिए आवेदन करना है उन्हें कुछ बातें जानना बहुत आवश्यक है इसके लिए इस पद पर आवेदन के लिए आपको सीआईएसएफ की ऑफिशल वेबसाइट (CISF Official Website) https://cisfrectt.cisf.gov.in/ पर एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।

एप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से ही आप इस पद के लिए परीक्षा में बैठ सकते हैं। इसके अलावा आप नीचे दिए गए लिंक से भी अपना एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। यह लिंक सीआईएफ फायरमैन नोटिफिकेशन (CISF Fireman Notification 2024 Hindi) आने के बाद चालू हो जाएगा।

Must Read: SBI Clerk Notification 2023 Hindi: Check Post, Salary, Age, Qualification

Organisation Central Industrial Security Force
Post NameFireman
VacancyTo Be Released
Application FormAvailable Soon
Educational Qualification Intermediate (12th) Pass With Science Stream
Age Limit18-23
CISF Fireman Notification 2024 Hindi
Courtesy: CISF

CISF Fireman Notification 2024 Hindi के तारीख की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। किसी भी राज्य का छात्र चाहे वह उस राज्य से संबंध रखता हो या नहीं, वह नोटिफिकेशन निकलने के बाद उस राज्य से अपना फॉर्म भर सकता है।

फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी को कुछ दस्तावेजों (Documents) की जरूरत पड़ेगी। महत्वपूर्ण दस्तावेजों (Important Documents) में उन्हें अपनी बेसिक डीटेल्स(Basic Details), आधार कार्ड (Aadhar Card) और Documents एप्लीकेशन फॉर्म (CISF Fireman 2024 Application Form)भरते समय अपलोड करने होंगे। बाकी नोटिफिकेशन आने के बाद सारी डिटेल्स सामने आ जाएंगी।

सीआईएसएफ फायरमैन 2024 (CISF Fireman 2024 Notification) में कितने पदों पर भर्ती होगी इसकी अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पिछले साल सीआईएफ ने 1721 पदों पर नियुक्ति की थी।

State Total Vacancy
Andhra Pradesh42
Arunachal Pradesh11
Assam155
Bihar88
Chhattisgarh22
Delhi15
Gujarat51
Haryana22
Uttar Pradesh169
Jammu & Kashmir61
Jharkhand28
Karnataka52
Kerala28
Madhya Pradesh61
Maharashtra95
Manipur15
Meghalaya 18
West Bengal77
Nagaland11
Odhisa36
Punjab24
Rajasthan58

सीआईएसएफ (CISF) द्वारा Notification रिलीज होने के बाद इन वेकैंसी को अपडेट कर दिया जाएगा। यह वैकेंसी पिछले वर्ष की है।

Must Read: Shweta Sharda Miss Diva Universe: कौन हैं श्वेता शारदा, जिनकी देश भर में हो रही है चर्चा

CISF Fireman Eligibility Criteria 2024 Hindi

CISF Fireman Notification 2024 Hindi
Courtesy: Social Media

CISF Fireman 2024 Eligibility Criteria कुछ इस प्रकार है।

Educational Qualification: इस पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को 12वीं पास होना जरूरी है। 12वीं में साइंस स्ट्रीम (Science Stream) से होना अनिवार्य है

आयु सीमा: इस पथ पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा 18 से 23 वर्ष के बीच है। यानी 18 वर्ष से ज्यादा और 23 वर्ष से कम अभ्यर्थी इस फॉर्म को भर सकते हैं।

CISF Fireman Application Fee 2024 Hindi

CISF Fireman Notification 2024 Hindi: CISF Fireman Application Fee 2024 में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को ₹100 की फीस करनी होगी। अगर अभ्यर्थी सामान्य (General) या ओबीसी (OBC) कैटेगरी से संबंध रखता है, तो उसके लिए ₹100 फीस होगी। यह फीस ऑनलाइन जमा होगी।

अभ्यर्थी डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, और UPI के माध्यम से फीस भर सकते हैं। एससी (SC), एसटी (ST)और ईडब्ल्यूएस (EWS) के लिए कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा।

Must Read: IQOO 12 5G Features In India: 50MP वाला स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, जाने कीमत

CISF Fireman Application Form 2024 Hindi

CISF Fireman Notification 2024 Hindi: फायरमैन पद पर आवेदन के लिए, आप नीचे दिए गए निर्देशों के आधार पर फॉर्म भर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको सीआईएसएफ की ऑफिशल वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाना होगा।
  • यहां से आपको रिक्रूटमेंट (Recruitment) ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद Recruitment For Fireman 2024 पर क्लिक करके आप अगले पेज पर आ जाएंगे।
  • इसके बाद आपको Apply Online का ऑप्शन मिलेगा, जिसपर क्लिक करके आप Application Form वाले पेज पर आ जाएंगे।
  • Application Form को भरने के लिए आपको अपनी Basic Details, Educational Qualification के बारे में जानकारी देनी होगी।
  • इसके बाद कुछ Documents अपलोड करने होंगे।सारी जानकारी देने के बाद फ़ीस जमा करे और Submit Button पर क्लिक कर दे।
  • आपका एप्लीकेशन फॉर्म जमा हो गया है। अब Application Form को डाउनलोड कर लें।

More Read

EMRS Vacancy 13600 Recruitment 2023: एकलव्य विद्यालय में 13 हजार से पड़ी पर भर्ती, 10वीं 12वीं के पास बड़ा मौका

UP POLICE CONSTABLE BHARTI 2024 Details:  खुशखबरी! यूपी कांस्टेबल में निकली 60 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, इस तारीख से भरे फॉर्म

नमस्कार, मेरा नाम आशुतोष मिश्र है. मैं पिछले 1 साल से कॉन्टेंट राइटिंग कर रहा हूं. Deshdrishti.com मेरा निजी न्यूज वेब पोर्टल है, जहां सभी लेटेस्ट खबरों को डालने का प्रयास करता हूं.

Leave a Comment