Blue Aadhar Card बनना हुआ शुरू, जल्दी बनवाएं!: How to Apply, Benefits

Photo of author

By Ashutosh Kumar Mishra

भारत में पहचान के रूप में आधार कार्ड बहुत ज़रूरी है। आधार कार्ड का काम बैंक, पैन कार्ड और बहुत सारी चीज़ों में होता हैं। लेकिन आपने Blue Aadhar के बारे में शायद ही सुना हों।

Blue Aadhar kya hai और Blue Aadhar को कैसे बनवाए? इन सारे सवालों के जवाब आपको इस लेख को पढ़ने के बाद मिल जाएंगे।

Blue Aadhaar Card क्या होता है?| What is Blue Aadhar?

Blue Aadhar Card भी UIDAI (Unique Identification Authority In India) ही जारी करती हैं। ब्लू आधार कार्ड भी सामान्य आधार कार्ड की ही तरह होता है। Blue Aadhar Card 5 साल से कम उम्र वाले बच्चों के लिए बनाया जाता है।

Blue Aadhar Card को माता-पिता के आधार कार्ड की सहायता से बनवाया जा सकता है। बच्चे का जन्म होने के बाद, बच्चे का ब्लू आधार कार्ड बनवाया जा सकता है। जब बच्चा बड़ा हो जाता है, तो इसे अपडेट करवाने से ये सामान्य आधार कार्ड बन जाएगा।

Blue Aadhar card कैसे बनवाए ?

Blue aadhar Card
Blue Aadhar Card

Blue Aadhar Card बनाना बहुत ही आसान है। नीचे दिए गए Steps को फॉलो कर अपना ब्लू आधार बनावा सकते हैं।

  • आधार की वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाएं।
  • आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन” पर क्लिक करें।
  • अपने बच्चे का नाम, माता-पिता या अभिभावक का मोबाइल नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी जरूर भरे।
  • आधार कार्ड के रजिस्ट्रेशन के लिए अपॉइंटमेंट बुक करें।अपॉइंटमेंट के दिन, अपने निकटतम आधार नामांकन केंद्र जाएं।
  • अपने बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र और माता-पिता या अभिभावक के आधार कार्ड की एक प्रति जमा करें।
  • आधार नामांकन अधिकारी द्वारा बच्चे की तस्वीर खींची जाएगी।
  • आपका ब्लू आधार कार्ड कुछ दिनों में आपके घर डाक द्वारा आ जाएगा।

Also Read: बनवाएं APAAR ID CARD मुफ्त में, स्टूडेंट्स के लिए आवश्यक

Blue Aadhar card बनवाने के लिए Documents

  • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र ।
  • माता-पिता या अभिभावक का आधार कार्ड ।
  • बच्चे के अस्पताल से डिस्चार्ज प्रमाण पत्र।

Blue Aadhar Card बनवाने के फ़ायदा | Benefits of Blue Aadhar Card

Blue Aadhar card 5 साल से कम उम्र वाले बच्चों के पहचान के तौर पर काम करता है। इसका उपयोग कई जगह पर होता है। 

ब्लू आधार कार्ड से बच्चे को कई सरकारी सुविधा का भी लाभ मिल जाता है। साथ ही साथ बच्चे की सुरक्षा भी सुनिश्चित होती है। 

बच्चे के घुम हो जाने पर इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। स्कूल में दाखिला के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। ब्लू आधार कार्ड होने से कई और सरकारी दस्तावेज़ आसानी से बन सकते हैं। मुख्यतः ब्लू आधार 5 साल से कम उम्र के बच्चे का पहचान पत्र है,जिसे बनवाना बहुत जरूरी है।

Conclusion

इस लेख के माध्यम से हमने आपको Blue Aadhar Card kya hai और Blue Aadhar Card ko कैसे बनवाया जाएं? इस सबकी जानकारी आपको दी है। अगर आपके घर में कोई 5 वर्ष ने कम का बच्चा है तो उसका Blue Aadhar  जरूर बनवाएं। 

Blue Aadhar Card क्या है?

Blue Aadhar Card 5 साल से कम उम्र के बच्चों का आधार कार्ड है।

Blue Aadhar Card का दूसरा नाम क्या है?

Blue Aadhar Card का दूसरा नाम बाल आधार कार्ड है।

Blue Aadhar Card Eligibility?

5 साल से कम उम्र के बच्चे

नमस्कार, मेरा नाम आशुतोष मिश्र है. मैं पिछले 1 साल से कॉन्टेंट राइटिंग कर रहा हूं. Deshdrishti.com मेरा निजी न्यूज वेब पोर्टल है, जहां सभी लेटेस्ट खबरों को डालने का प्रयास करता हूं.

Leave a Comment