Bigg Boss season 17, 15 अक्तूबर रविवार से शुरू होने जा रहा है। सभी को इंतजार है बिग बॉस के शुरू होने का। इसी बीच कई नए लोग आ रहे हैं जिन्हें ज्यादातर जनता जानती नही या थोड़ा बहुत ही जानती है। इस सीजन में कई बड़े टीवी कलाकारों के साथ साथ यूटूबर भी शामिल हो रहे हैं।
उनमें से हैं Arun Srikanth Mashetty Biography। इस ब्लॉग में आपको अरुण Srikanth Mashetty wife, Arun Srikanth Mashetty Hyderabad सब चीज जानने को मिलेगी।
सलमान खान के द्वारा होस्ट होने वाला शो बिग बॉस सीजन 17 के प्रोमो ने सबके दिलों की धड़कनों को तेज़ कर दिया है। सब लोग अपने अपने फेवरेट को देखने के लिए इच्छुक है।
वहीं अबकी बार हैदराबाद की ओर से Arun Srikanth Mashetty बिग बॉस में आ रहे हैं। अगर आप यूट्यूब पर कम एक्टिव हैं या इनके नाम से अनभिज्ञ है तो आज हम आपको इनके बारे में बताएंगे।
Who is Arun Srikanth Mashetty | Arun Srikanth Mashetty कौन है
About Arun Srikanth Mashetty हैदराबादी यूट्यूब चैनल चलाते हैं। Arun Srikanth के यूट्यूब चैनल का नाम “Achanak Bayanak Gaming” है। इस चैनल पर वो कई तरह के विडियोज डालते हैं। इस चैनल पर वो गेमिंग ,ब्लॉग्स डालते हैं। 2 साल पहले शुरू हुए इस चैनल पर तकरीबन 3 लाख सब्सक्राइबर हैं। अरुण ने काफी जल्दी अपनी मेहनत से अपने चैनल को बड़ा किया हैं।
Bigg Boss के इतिहास में भी ऐसा पहली बार कोई हैदराबादी कंटेस्टेंट बिग बॉस के घर में रहेगा। ये हैदराबाद में रह रहे उनके फैंस के लिए बहुत बड़ा दिन होगा। बिग बॉस में पहली बार हैदरबादी टच देखने को मिलेगा।देखना होगा अरुण कैसा खेलते हैं।
Arun Srikanth Mashetty Instagram Followers
हर influencer की जान उनके फॉलोवर्स होते हैं। अपने फॉलोवर्स के दम पर वो बहुत से चीजे आसानी से हासिल कर लेते हैं। बात करे अरुण के फॉलोवर्स की तो यूट्यूब पर 3 लाख सब्सक्राइबर हैं और वही इंस्टाग्राम पर अरुण के 6 लाख फॉलोवर्स हैं।
More Read: Bigg Boss 17 Tehalka Prank Sunny Arya Biography Hindi