Bigg Boss 17: वीकेंड का वार सलमान की जगह कौन करेगा होस्ट इस हफ्ते, जानिए

Photo of author

By Ashutosh Kumar Mishra

Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इस बार इसके सुर्खियों में बने रहने का कारण कुछ और है। बिग बॉस का दूसरा नाम सलमान खान है।

लेकिन खबर ये हैं कि इस हफ्ते का वीकेंड का वार सलमान द्वारा होस्ट नही किया जाएगा। उनकी जगह इस हफ्ते इस शो को कोई और होस्ट करेगा। तो चलिए जानते हैं, कौन है वो जो लेगा सलमान खान की जगह?

Bigg Boss 17: कौन लेगा सलमान खान की जगह?

Bigg Boss 17: बिग बॉस में दर्शकों को सबसे ज्यादा वीकेंड का वार अच्छा लगता है। इस वीकेंड के वार में सलमान घर में रह रहे सदस्यों की क्लास लेते हैं। उन्हें सही या गलत बताते हैं। लेकिन इसी बीच एक खबर आ रही है।

Bigg Boss 17 weekend ka vaar Karan Johar

उस खबर के मुताबिक सलमान इस हफ्ते बिग बॉस शूट नही करेंगे। अब आप लोग जानना चाह रहे होंगे कि कौन लेगा सलमान खान की जगह? तो चलिए आपको बताते हैं कि इस बार वीकेंड का वार फिल्म निर्माता करण जोहर (Karan Johar) होस्ट करेंगे। सलमान की जगह इस हफ्ते वो होंगे बिग बॉस के होस्ट।

Bigg Boss 17: अनुराग डोभाल (Anurag Dobhal/ Uk07 Rider) ने ली “Voluntary Exit”?

Bigg Boss 17: अनुराग डोभाल उर्फ uk07 राइडर काफी दिनों से बिग बॉस से नाराज दिख रहे थे। बीच में उनके शो छोड़ने की भी बात कही गई। परसों के एपिसोड में उन्होंने बिग बॉस से वॉलंटरी एग्जिट (Voluntary Exit) की अनुमति मांगी थी।

Bigg Boss 17 Anurag dobhal
Pic Credit: X

जिसके बाद बिग बॉस ने उनसे कुछ दिनों का समय मांगा ताकि कानूनी पेपर्स तैयार किया जा सके। लेकिन कल के एपिसोड में अनुराग का व्यवहार बिग बॉस के प्रति नरम दिखा और वह बिग बॉस से माफी मांगते हुए नजर आए।

ऐसा लग रहा है कि अनुराग डोभाल ने अपने आपको परिस्थिति में ढालने का अवसर दिया है। वह वॉलंटरी एग्जिट से पीछे हट सकते हैं। आपको बता दें कि voluntary exit लेने पर Bigg Boss कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार उन्हें दो करोड़ रुपए बिग बॉस को देने पड़ते।

Bigg Boss 17: “नील” हुए पूरे सीजन के लिए “नॉमिनेट”

Bigg Boss 17 Neil Bhatt
Pic Credit: Social Media

Bigg Boss 17: बिग बॉस ने अनुराग डोभाल पर लगाए गए पूरे सीजन नॉमिनेशन को Top 5 December 2023 OTT Release: दिसंबर में ओटीटी पर रिलीज होंगी शानदार वेब सीरीज और फिल्म, देखे लिस्टवापस ले लिया है। यह सजा उन्हें बिग बॉस घर के अंदर एक मग तोड़ने के ऊपर लगाई गई थी। जिसके बाद से अनुराग हर नॉमिनेशन प्रक्रिया में नॉमिनेटेड रहते थे।

लेकिन बिग बॉस ने दिमाग के कमरे वाले यानी विक्की जैन, सनी तहलका, अरुण, सना और अनुराग को निर्णय लेने की शक्ति दी की वो अनुराग के नॉमिनेशन वाले सजा को हटाना चाहते हैं तो उन्हें कोई दूसरा नाम देना होगा। तो दिमाग़ के घरवालों ने नील भट्ट का नाम लिया। अब नील पूरे सीजन के लिए नॉमिनेटेड हैं।

Film Animal Advance Booking : एडवांस बुकिंग में तोड़े कई रिकॉर्ड, हुई जोरदार कमाई

Top 5 December 2023 OTT Release: दिसंबर में ओटीटी पर रिलीज होंगी शानदार वेब सीरीज और फिल्म, देखे लिस्ट

Kantara 2 First Look Teaser Out: रोंगटे खड़े कर देने वाला ‘कांतारा 2’ का टीजर आ गया है, ध्यान से देखें तस्वीर

नमस्कार, मेरा नाम आशुतोष मिश्र है. मैं पिछले 1 साल से कॉन्टेंट राइटिंग कर रहा हूं. Deshdrishti.com मेरा निजी न्यूज वेब पोर्टल है, जहां सभी लेटेस्ट खबरों को डालने का प्रयास करता हूं.

Leave a Comment