Bigg Boss 17 Raveena Tandon: बिग बॉस 17 के इस हफ्ते के वीकेंड के वार में रवीना टंडन और अब्दु रोजिक शिरकत करेंगे. इस वीकेंड का वार, दूसरे वीकेंड के वार से मजेदार होने वाला है.
बिग बॉस 17 के इस सीजन की टीआरपी दूसरे सीज़न के मुकाबले काफी कम है. केवल वीकेंड के वार पर ही इसकी टीआरपी बढ़ती है. बाकी दिन की टीआरपी बेहद खराब है.
Bigg Boss 17 Raveena Tandon
Bigg Boss 17 Raveena Tandon: बिग बॉस 17 के इस वीकेंड के वार में रवीना टंडन शिरकत करेंगी. इस बार एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट अब्दु रोजिक भी वीकेंड के वार में नजर आएंगे. अब्दु अपने गाने को प्रमोट करने आएंगे बिग बॉस में आएंगे. अब्दु के आने की खबर पिछले वीकेंड के बारे में भी हुई थी.
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी बिग बॉस के सेट की तस्वीर फैंस के साथ साझा की थी. लेकिन शायद इस दिन उन्होंने शूट न किया हो. लेकिन ये खबर पक्की है कि इस वीकेंड के वार में वो जरूर दिखेंगे.
Bigg Boss 17 Raveena Tandon: अभिषेक को सलमान ने फिर लताड़ा
Bigg Boss 17 Raveena Tandon: इस वीकेंड के वार में सलमान फिर अभिषेक को उनके रवैए को लेकर, उनकी खबर लेंगे. उन्हें अंकिता से हुई लड़ाई को डांटा गया है. सलमान खान ने अभिषेक को अंकिता से किचन के दौरान हुई लड़ाई पर काफी लताड़ा है. सलमान ने विक्की द्वारा अभिषेक के धक्के को जायज ठहराया है.
More Read: IND vs SA Test Series Virat Kohli: अचानक दक्षिण अफ्रीका का दौरा छोड़ आए भारत, बड़ी वजह आई सामने
Bigg Boss 17 Raveena Tandon: ऐश्वर्या हुई घर से बेघर
इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए 4 कंटेस्टेंट नॉमिनेटेड है. हर हफ्ते के लिए नॉमिनेटेड रहने वाले नील इस लिस्ट में है. उसके अलावा अनुराग डोभाल, अंकिता लोखंडे और ऐश्वर्या शर्मा इस हफ्ते के लिए नॉमिनेटेड है. इस हफ्ते एलिमिनेशन वोटिंग के आधार पर नहीं बल्कि घरवालों की आपसी सहमति के साथ हुआ है.
घर वालों से पूछा गया कि किस सदस्य को घर से बेघर करना चाहिए. मीडिया रिपोर्ट से मुताबिक यह बताया जा रहा है कि घरवाले पहले अनुराग डोभाल के नाम पर सहमति जता चुके थे लेकिन ऐश्वर्या के पक्ष में काफी कम लोग थे. जिस वजह से उन्हें घर से बेघर कर दिया है.
Bigg Boss 17 Raveena Tandon: मुनावर और आएशा खान को सलमान ने लगाई फटकार
इस वीकेंड के वार का प्रोमो आउट हो चुका है. जिसमें सलमान खान मुनव्वर फारूकी और आयशा खान को डांटते हुए नजर आ रहे हैं. मुनावर को सलमान खान फिर इस हफ्ते समझते है. उन्हें मनारा को लेकर भी खूब डांटा गया है
सलमान खान ने मुनव्वर फारुकी को कहा कि जब आप इस घर में निराश थे, परेशान थे, तब आपको इन्हें घर वालों ने सहारा दिया. जिसमें अंकिता, रिंकू और मनारा थी. लेकिन अपने अंकिता और रिंकू को वापस वही रिस्पेक्ट दी लेकिन मनारा से अपने दूरी बना ली. आपने कहा कि मनारा मुझे अलग वाइब देती है.