Bigg Boss 17 Eviction: बड़ा उलटफेर, रिंकू धवन की जगह ये होगा घर से बेघर

Photo of author

By Ashutosh Kumar Mishra

Bigg Boss 17 Eviction: बिग बॉस 17 के घर से बड़ी खबर आ रही है। इस हफ्ते एलिमिनेशन में चौकाने वाला फैसला लिया गया है। इस हफ्ते Eviction के लिए अनुराग डोभाल, रिंकू धवन, अरुण मैशेट्टी, नील भट्ट, विक्की जैन, खानजादी और अंकिता लोखंडे नॉमिनेटेड थे।

इस बार वीकेंड के वार में सलमान खान की जगह करण जौहर होस्ट कर रहे हैं। इस बीच उन्होंने घर के कई सदस्यों को खूब लताड़ा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हफ्ते का इविक्शन हो गया है। इस वीकेंड के वार में अनुराग डोभाल को कारण ने खूब डांट लगाई है। इसके साथ साथ मनारा को भी काफ़ी सुनाया है।

Bigg Boss 17 Eviction: Sunny Tehelka हो गए घर से बेघर?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी आर्य उर्फ़ तहलका प्रैंक को घर से बेघर कर दिया गया है। रिंकू धवन अभी भी घर में मौजूद हैं। सनी तहलका (Sunny Tehelka) को बाहर करने का अभी कोई ठोस कारण सामने नहीं आया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके द्वारा हिंसक व्यवहार के कारण उन्हें बाहर किया गया है।

सनी का घर से बेघर होने का फैसला बिग बॉस द्वारा लिया गया है। आपको बता दे कि अभिषेक कुमार , सनी तहलका और अरुण की लड़ाई होती है। जहां सनी तहलका हिंसक हो जाते हैं। वो अभिषेक को अंजाम भुगतने की धमकी देते हैं। सनी उनका कॉलर पड़ककर धमकाते भी हैं।

इस व्यवहार की वजह से उन्हें कई बार फटकारा भी गया है। वीकेंड के वार में सलमान खान ने भी उन्हें खूब सुनाया था। लेकिन एक हफ्ते के बाद, उन्होंने ये दुबारा करना शुरू कर दिया।

More Read: Bigg Boss 17 Episode 46: विक्की के जाल में फंसे नील, ऐसे हुए पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट

Bigg Boss 17 Eviction : बिग बॉस 17 कंटेस्टेंट

बिग बॉस में सनी तहलका के निकलने के बाद अंकिता लोखंडे, ऐश्वर्या शर्मा, अभिषेक कुमार,नील भट्ट, विक्की जैन, मन्नारा चोपड़ा, अनुराग डोभाल, अरुण महाशेत्ती, सना रईस खान, इशा मालवीय, समर्थ, रिंकू धवन, मुनावर फारूकी, खानजादी घर में मौजूद हैं।

More Read: Bigg Boss 17 Tehalka Prank Sunny Arya Biography Hindi

Randeep Hooda Marriage: ऐक्टर रणदीप हुड्डा के शादी की पहली तस्वीर आई बाहर, जाने कहां और किससे हुई शादी?

नमस्कार, मेरा नाम आशुतोष मिश्र है. मैं पिछले 1 साल से कॉन्टेंट राइटिंग कर रहा हूं. Deshdrishti.com मेरा निजी न्यूज वेब पोर्टल है, जहां सभी लेटेस्ट खबरों को डालने का प्रयास करता हूं.

Leave a Comment