Bigg Boss 17 Big Twist: बिग बॉस ने अपना खेल खेलना शुरू कर दिया है। शो में कुल 16 कंटेस्टेंट मौजूद हैं। सभी कंटेस्टेंट अलग अलग घरों में रहते हैं। इस बार बिग बॉस घर को 3 घरों में बांटा गया है। अब बिग बॉस ने बड़ा दांव (Bigg Boss 17 Big Twist) खेल दिया है।नावेद सोले (Naved Sole) को Bigg Boss 17 के घर से बेघर कर दिया है।
पिंकविला (Pinkwilla) की रिपोर्ट के मुताबिक बिग बॉस में रिकॉर्ड तोड़ एलिमिनेशन होने वाला है। इस हफ्ते चार लोगों को घर से बेघर किया जा सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि शो के मेकर्स घर में नए लोगों की एंट्री करवा सकते हैं। वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर कुछ नए सदस्य इस शो से जुड़ेंगे।
Bigg Boss 17 Big Twist: बिग बॉस शो में संभावित वाइल्ड कार्ड
बिग बॉस 17 शो में, पिछले दो हफ्तों से कोई भी घर से बेघर नहीं हुआ है। बिग बॉस के बार-बार चेतावनी देने के बाद कई लोग अपनी स्पेस से बाहर नहीं आ पा रहे है। इसीलिए बिग बॉस के मार्क्स ने इनको बदलने का फैसला किया है। इनकी जगह कई वाइल्ड कार्ड (Wild Card) एंट्री होंगी।
वाइल्ड कार्ड एंट्री के लिए कुछ सेलिब्रिटीज के नाम सामने आए हैं। उनमें से शो के मेकर्स सेलिब्रिटीज से बातचीत कर रहे हैं। इनमें से कई फिल्मी जगत हैं और यूट्यूबर हैं।
सबसे ज्यादा चर्चाओं में जिनका नाम आ रहा है, वो हैं लवकेश कटारिया (Lovekesh Kataria)। लवकेश एलविश यादव के दोस्त हैं। इनकी पूरी संभावना है कि ये बिग बॉस 17 के घर में दिख सकते हैं।
इसके साथ साथ बिग बॉस 17 के घर में मौजूद सन्नी आर्य (Sunny Arya Urf Tehelka Bhai) की पत्नी दीपिका आर्य से भी संपर्क किया गया है। इनकी भी एंट्री वाइल्ड कार्ड के तौर पर कन्फर्म है।
इसके अलावा पूनम पांडे (Poonam Pandey), अध्यायन सुमन (Adhyayan Suman), फ्लोरा सैनी (Flora Saini) और भावीन भानुशाली (Bhaveen Bhanushali) का नाम भी चल रहा है।
Bigg Boss 17 Big Twist: वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट
बिग बॉस 17 के दूसरे हफ्ते में दो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट ने घर में एंट्री ली थी। पहले वाइल्ड कार्ड का नाम समर्थ था, जो ईशा मालवीय के बॉयफ्रेंड के तौर पर घर में गया था।
लेकिन 2-3 दिन के बाद जिस ट्विस्ट और एंटरटेनमेंट की उम्मीद थी, वो पूरी नहीं हो पाई। दूसरा कंटेस्टेंट के तौर पर मनस्वी ममगाई आई थी, लेकिन ये पहले हफ्ते में ही बाहर हो गई।
Bigg Boss 17 Big Twist: इन कंटेस्टेंट पर लटकी है तलवार
आज नावेद सोले का घर से एलिमिनेशन हो गया है। पिछले दो हफ्ते से एलिमिनेशन को टाला जा रहा था। लेकिन इस हफ्ते की शुरुआत में एक कंटेस्टेंट को घर से बेघर कर दिया गया है। हफ्ते के अंत तक 2-3 लोगों को भी घर से बेघर कर दिया जाएगा।
कंटेस्टेंट जिनके सर पर एलिमिनेशन की तलवार लटक रही है वो हैं सना खान, रिंकू धवन, जिगना वोरा, नील भट्ट, अरुण मैशेट्टी (Arun Mashetty Biography), सन्नी आर्य (Sunny Arya Biography) के नाम चर्चा में हैं। इन लोगों का कुछ खास योगदान बिग बॉस के घर में दिखा नहीं है।
बिग बॉस 17 में सबसे पहले घर से बेघर होने वाली कंटेस्टेंट सोनिया बंसल थी। सोनिया बंसल को घर के सदस्यों द्वारा वोट करके बाहर भेजा गया था। उसके बाद वाइल्ड कार्ड में मनस्वी मंगाई भी अगले हफ़्ते शो से बाहर हो गईं।
दिवाली स्पेशल एपिसोड के कारण किसी भी सदस्य को बाहर नहीं निकाला गया। पिछले हफ्ते में वोटिंग लाइन बंद होने के कारण किसी को भी घर से नहीं निकल गया।
बिग बॉस 16 के मौजूदा कंटेस्टेंट्स
बिग बॉस 16 में अभी अंकिता लोखंडे, विकी जैन, अभिषेक कुमार, ईशा मालवीय, मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqi Biography), मन्नारा चोपड़ा, अनुराग डोवाल उर्फ UK07 Rider (बाबू भैया), अरुण मैशेट्टी, सनी आर्य (तहलका), नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा, रिंकू धवन, जिग्ना वोरा, फिरोजा (खानझादी), समर्थ हैं।