Bigg Boss 17 Anurag Dobhal Out: एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि अनुराग डोभाल उर्फ़ बाबू भैया को घर से बेघर कर दिया गया है. उन्हें लोगों की आपसी सहमति से घर से बाहर किया गया है. यह खबर मीडिया के माध्यम से बाहर आ रही है. अभी तक यह बात स्पष्ट नहीं हो पाई है.
Bigg Boss 17 Anurag Dobhal Out: आपसी सहमति से हुए बाहर
Bigg Boss 17 Anurag Dobhal Out: अनुराग डोभाल को बिग बॉस 17 के घर से बाहर कर दिया गया है. उन्हें लोगों की आपसी सहमति से बाहर किया गया है. इसमें घर में रहे कप्तानों से पूछा गया था कि वो किस को घर से निकलना चाहते हैं. इसपर औरा (Aoora) ने अभिषेक को चुना. वही, इशा ने आयशा खान को घर से बेघर होने के लिए चुना गया.
आखिर में मुनावर ने अनुराग डोभाल को चुना. उसके बाद तीनों की आपसी सहमति के बाद उन्होंने अनुराग को बाहर करने का निर्णय लिया. इस हफ्ते पहले ही घर के दो सदस्यों को घर से बेघर कर दिया गया है. इस हफ्ते अब अनुराग के अलावा नील भट्ट और रिंकू धवन को घर से बाहर निकाला है.
More Read: अरबाज खान की शादी के बाद मलाइका अरोड़ा ने भी किया शादी का ऐलान! जानें कौन होगा दूल्हा
Bigg Boss 17 Anurag Dobhal Out: बड़े Meetups की थी तैयारी
Bigg Boss 17 Anurag Dobhal Out: अनुराग डोभाल के लिए घर के बाहर बड़े meetup की तैयारी चल रही थी. इसमें बड़े यूट्यूबर्स को भी बुलाया जाना था, जिसकी तैयारी उनके छोटे भाई अतुल डोभाल कर रहे थे. इस meetup को देश के हर कोने में करने की तैयारी थी. इसकी शुरुआत बहुत जल्दी ही असम से होने वाली थी.
इस बड़े Meetup में देश के कई बड़े यूट्यूबर्स शामिल होने वाले थे. इसमें बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विजेता एल्विश यादव भी इसमें शमिल होने वाले थे. इसके अलावा लवकेश कटारिया, लक्ष्य चौधरी जैसे और कई क्रिएटर को भी मीटअप के लिए बुलाया जाना था. इसकी जानकारी उनके छोटे भाई ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट और यूट्यूब चैनल पर भी साझा की थी.