Bigg Boss 17 4th Dec Episode: बिग बॉस 17 में 4 दिसंबर को घर में नॉमिनेशन की प्रक्रिया हुई। जिसमें जिस भी व्यक्ति को तीन या उससे ज्यादा लोग नॉमिनेट करेंगे, वह उस हफ्ते के लिए नॉमिनेट हो जाएगा। बिग बॉस ने हमेशा की तरह इस नॉमिनेशन प्रक्रिया को भी सबसे अलग रखा।
उन्होंने पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट हो चुके नील भट्ट को एक कैफे का मलिक बनाया और उन्हें यह शक्ति दी कि वह लोगों को नॉमिनेट करने के लिए कॉफी देंगे।
क्योंकि नील पूरे सीजन के लिए नॉमिनेटेड है तो, इसके लिए कोई उनका नाम नहीं ले सकता था। लेकिन नील किसी को भी नॉमिनेट कर सकते थे।
Bigg Boss 17 4th Dec Episode: बिग बॉस में तीनों कमरे किए बंद?
बिग बॉस 17 का शो 3 कमरों के इर्द-गिर्द घूम रहा था। जिसमें पहला कमरा दिमाग का, दूसरा दिल का और तीसरा दम का था। लेकिन आज के एपिसोड में बिग बॉस ने यह तीनों कमरों को हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है। अब घर वाले मोहल्ले में ही रहेंगे।
Bigg Boss 17 4th Dec Episode: कौन कौन हुआ नॉमिनेट
Bigg Boss 17 4th Dec Episode: आज के नॉमिनेशन प्रक्रिया में कुल आठ लोग नॉमिनेटेड हुए हैं। इन आठ नाम में पूरे सीजन के लिए नॉमिनेटेड हो चुके नील है। उसके बाद अनुराग डोभाल, मुनव्वर फारुकी, खानजादी, सना, अरुण, अभिषेक और विक्की जैन इस प्रक्रिया में नॉमिनेट हुए हैं।
जिसमें रिंकू, ईशा , समर्थ, ऐश्वर्या, अंकिता, मनारा इस हफ्ते सुरक्षित है। तो चलिए आपको बताते हैं कि किस-किस ने किसको नॉमिनेट किया है।
- पहला नाम नील है जो कि पूरे सीजन के लिए ही नॉमिनेटेड हैं।
- दूसरा नाम अनुराग डोभाल का है। जिसे नॉमिनेट मुनव्वर फारुकी, रिंकू, नील भट्ट, अंकिता और ऐश्वर्या ने किया है।
- तीसरा नाम सना को नॉमिनेट अरुण, अनुराग, मुनव्वर और अभिषेक ने किया है।
- चौथा नाम विक्की का है, जिसे सना, अभिषेक, नील और ऐश्वर्या ने नॉमिनेट किया है।
- पांचवा नाम मुनावर का है, जिसे अनुराग, ऐश्वर्या और सना ने नॉमिनेट किया है।
- छठा नाम अरुण का है, जिसे अभिषेक, सना और ईशा ने नॉमिनेट किया है।
- सातवां नाम अभिषेक का है जिसे अरुण, मनारा, ऐश्वर्या, सना ने नॉमिनेट किया है।
- आठवां नाम खानजादी का है जिसे ईशा, रिंकू, नील, ऐश्वर्या, मुनावर, समर्थ, मनारा ने नॉमिनेट किया है।
तो यह थी नॉमिनेशन की प्रक्रिया। इसमें समरथ को किसी ने भी नॉमिनेट नहीं किया है वही ईशा को भी किसी ने नॉमिनेट नहीं किया है। आप देखना होगा कि कौन इस घर से बेघर होता है।
More Read: 4 OTT Must Watch Web Series List: जिसे देखकर आपके जीवन में जरूर परिवर्तन आएगा
More Read: 5 Best Camera Smartphones Under 20k: DSLR को सीधी टक्कर देते हैं ये कैमरा फोन
More Read: Metro Ticket Through Whatsapp: Whatsapp के जरिए करे मेट्रो यात्रा, जानिए कैसे