BB 17 Weekend Ka Vaar On 24 November: घरवालों की लगी क्लास, सलमान की सुनाई खड़ी खोटी

Photo of author

By Ashutosh Kumar Mishra

BB 17 Weekend Ka Vaar On 24 November: बिग बॉस 17 के वीकेंड का वार शुक्रवार को टेलीकास्ट लिया जाएगा। इस वीकेंड के वार (Weekend Ka Vaar) में कई सिलेब्रिटीज अपनी प्रमोशन के लिए आते रहते हैं। इस वीकेंड के वार में सनी लियोनी (Sunny Leone) और पूर्व आईएएस अधिकारी रहे अभिषेक भी आ रहे हैं।

वीकेंड के वार (Weekend Ka Vaar) का इंतजार सभी दर्शकों को रहता है। इसमें सलमान खान घर में रह रहे सदस्यों से बातचीत करते हैं। अपने अंदाज में सदस्यों को समझाते हैं। सलमान खान पिछले 16 वर्षों से बिग बॉस होस्ट कर रहे हैं।

BB 17 Weekend Ka Vaar On 24 November : क्या होगा स्पेशल

BB 17 Weekend Ka Vaar On 24 November

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, बिग बॉस 17 में मशहूर फिल्म अदाकारा सनी लियोन और अभिषेक अपना सॉन्ग प्रमोट करने बिग बॉस के सेट पर पहुंचेंगे। उनका गाना ‘थर्ड पार्टी’ के लिए वो पहुचेंगे। इस बीच सलमान खान के साथ थोड़ा हंसी मजाक भी होता है। अभिषेक एक पूर्व आईएएस अधिकारी रह चुके हैं।

इस वीकेंड के वार में काफ़ी सेलिब्रिटीज आने वाले हैं। कहा जा रहा था कि Orhan Awataramani बिग बॉस 17 में wild Card के रूप में एंट्री लेंगे। लेकिन अभी मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से खबर आ रही है कि वो अपने घर वापस जा चुके हैं। सलमान खान के साथ उन्होंने कई दिलचस्प बातें भी की।

Must Read: Who is Orhan Awatramani (Orry)

BB 17 Weekend Ka Vaar On 24 November: विक्की जैन और मुनावर फारूखी की लगेगी क्लास

BB 17 Weekend Ka Vaar On 24 November

सलमान खान इस वीकेंड के वार (Weekend Ke Vaar) में विक्की जैन (Vikky Jain) और मुनावर फारूखी (Munawar Faruqi) की क्लास लगाते हुए नजर आ सकते हैं। दोनों को अन्य सदस्यों को कठपुतली की तरह इस्तेमाल करने पर सलमान ने उन्हें खूब डांट लगाई है। उन्होंने कहा कि उनके घर में किसी के साथ भी सच्चे रिश्ते नही हैं।

इसके बाद सलमान खान ने अनुराग डोभाल और मनारा चोपड़ा को खूब डांट लगाई। उनके द्वारा मुनावर की गर्लफ्रैंड के ऊपर गलत जानकारी देने पर बोला। सोशल मीडिया में उनकी यह बातचीत काफ़ी तेज़ी से बीच वायरल हो रही थी।इस बीच अनुराग और मनारा के बीच तीखी बहस भी देखने को मिलीं।

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक यह भी कहा जा रहा है कि इस वीकेंड के वार में अंकिता और विक्की जैन के परिवार वाले भी आएंगे। उनके बीच कहासुनी की खबरे भी आ रही हैं। वीकेंड का वार का एपिसोड आज 24 और 25 नवंबर को कलर्स टीवी पर चलाया जाएगा।

BB 17 Weekend Ka Vaar On 24 November: एक और सदस्य हुआ घर से बेघर

बिग बॉस 17 के घर से खबर आ रही है कि एक सदस्य को घर से बेघर कर दिया गया है। इस हफ्ते जिगना बोरा, अनुराग डोभाल, सनी आर्य उर्फ तहलका भाई और अंकिता लोखंडे नॉमिनेट हुए थे। अनुराग डोभाल पूरे सीजन में लिए Nominated हैं।

इस हफ्ते 2 लोग घर से बेघर हो गए हैं। जिसमें मिड वीक एलिमिनेशन (Mid Week Elimination) Naved Sole का हुआ था। वही दूसरा Elimination जिगना बोरा का हुआ है।

Must Read: IND vs Aus T20 Series: ऑस्ट्रेलिया से रहना होगा सावधान, खेल सकता है ये खिलाड़ी

Bigg Boss 17 Big Twist: बिग बॉस 17 से एक साथ निकलेंगे 4 लोग, 6 वाइल्ड कार्ड की होगी एंट्री

नमस्कार, मेरा नाम आशुतोष मिश्र है. मैं पिछले 1 साल से कॉन्टेंट राइटिंग कर रहा हूं. Deshdrishti.com मेरा निजी न्यूज वेब पोर्टल है, जहां सभी लेटेस्ट खबरों को डालने का प्रयास करता हूं.

Leave a Comment