नई Bajaj Pulsar N150 के आने से बाजार में दहशत, इतने कम दाम में उपलब्ध

Photo of author

By Ashutosh Kumar Mishra

Bajaj Pulsar N150: बजाज ने पल्सर N150 को लॉन्च करके मार्केट में सनसनी पैदा कर दी है। बजाज के पास पहले से ही 150 सीसी सेगमेंट में बाइक मौजूद है। लेकिन बजाज ने फिर से एक और बाइक को लांच कर दिया है।

अब 150 सीसी में बजाज के पास दो मोटरसाइकिल हो गई है। इस नई बाइक को बजाज ने काफी ज्यादा फीचर्स और स्टाइलिश डिजाइन के साथ मार्केट में उतारा है। इसकी कीमत भारतीय बाजार में ₹1,17,134 रुपए है।

New Bajaj Pulsar N150 Price

New Bajaj Pulsar N150 Price
New Bajaj Pulsar N150 Price | Courtesy: Social Media

Bajaj Pulsar N150 आपको तीन रंग विकल्प में मिल जायेगी। जिसमें एबोनी ब्लैक, रेसिंग रेड और मेटालिक पर्ल व्हाइट है। इस बाइक का माइलेज 48 से 50 के बीच कंपनी द्वारा बताया गया है।

इस बाइक की भारतीय बाजार अनुसार कीमत ₹1,17,134 रुपए है। यह कीमत एक्स शोरूम है।

New Bajaj Pulsar N150 Style And Design

New Bajaj Pulsar N150 Price
New Bajaj Pulsar N150 Price | Courtesy: Social Media

बजाज मोटर्स ने इस बाइक को तीन रंगों के साथ लांच किया है लेकिन इसमें एक ही वेरिएंट दिया गया है। Bajaj Pulsar N150 में आपको Bs6 इंजन मिलता है। इसमें 149.68 सीसी का इंजन लगाया गया है। इस बाइक के माइलेज की बात करें तो, वह 48.5 किलोमीटर प्रति लीटर है।

इसका डिजाइन N160 से मिलता जुलता है। फ्रंट लुक की बात करें तो, इसमें एलईडी प्रोजेक्टर लाइट लगाई गई है। इस बाइक में टैंक को लंबा बनाया गया है, जिससे यह बाइक और भी अट्रैक्टिव लग रही है।

New Bajaj Pulsar N150 Engine

New Bajaj Pulsar N150 Price
New Bajaj Pulsar N150 Price | Courtesy: Social Media

इसमें 149.6CC का BS6 इंजन दिया गया है। इंजन सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड लगाया गया है। इस बाइक में 5 स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है

इसमें 14.5 बीएचपी की पॉवर जेनरेट, 8,500 आरपीएम पर होती है। वहीं 6,000 आरपीएम पर 13.5एनएम का टॉर्क जेनरेट होता है।

New Bajaj Pulsar N150 Suspension And Brake

New Bajaj Pulsar N150 Suspension And Brake: इस बाइक में सस्पेंशन की बात करे तो, ड्यूल रियर सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, आगे की ओर टेलिस्कोपिक फोर्क्स सस्पेंशन दिया गया है।

ब्रेकिंग सिस्टम के लिए इसमें सिंगल चैनल ABS लगाया गया है। इसमें आगे की ओर 260mm के डिस्क ब्रेक लगे हुए हैं। पीछे की ओर 130mm के ड्रम ब्रेक लगे हैं।

New Bajaj Pulsar N150 Features

Bajaj Pulsar N150 Features की बात कर तो, इसमें बेसिक फीचर्स जैसे स्पीडोमीटर, फ्यूल इंडिकेटर, ओडोमीटर मिलता है। इसके अलावा एलइडी लाइट, ट्रिप मीटर, गियर पोजीशन, स्टैंड अलर्ट, टेकोमीटर की सुविधा भी दी गई है।

इसमें सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से कम साइड स्टैंड कट ऑफ सेंसर की भी सुविधा मिलती है। इसमें स्मार्ट एसिस्ट नेविगेशन सिस्टम की सुविधा नहीं दी गई है।

Features Specification
Engine Type149.5 cc
Single-cylinder, 4-stroke, SOHC
Maximum Power14.5 bhp @ 8,500 rpm
Maximum Torque13.5 Nm @ 6,000 rpm
Fuel SystemCarburetor
Transmission5-speed manual
Rear SuspensionDual rear suspension
Front SuspensionTelescopic forks
Front BrakeDisc (260mm front disc)
Rear BrakeDrum (130mm rear drum brake)
Front Tire Size17 inch
Rear Tyre Size: No Info.
Fuel Tank CapacityApproximately 12 liters
ABS (Anti-lock Braking)Yes
Top SpeedApproximately 120 km/h (It May Vary)
MileageApproximately 45-50 km/l
Price ₹1,17,134 Ex-Showroom
New Bajaj Pulsar N150 Features

New Bajaj Pulsar N150 Rival

इस बाइक का मुकाबला भारतीय बाजार में हीरो एक्सट्रीम 160R, टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4v (Apache RTR 160 4V) से हो सकती है।

आपको हमारा लेख कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर लिखकर बताएं। देशदृष्टि न्यूज़ चैनल का उद्देश्य हमेशा सटीक और तेज खबर अपने पाठकों तक पहुंचाने का है। आप हमारे साथ सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं।

More Read: Bajaj Platina New Model Mileage: 80 की माइलेज, शानदार फीचर्स के साथ हुई लॉन्च प्लेटिना

More Read: TVS Creon Electric Scooter Launch Date In India: इतना शानदार स्कूटर पहली बार भारत में !!

More Read: Royal Enfield Shotgun 650 Bike हुई लॉन्च, 25 लोगों को ही मिलेगा मौका इसे खरीदने का, जाने क्यों है इतनी खास

More Read: Hero Electric AE 75 Scooter: इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 10,000 में करे अपना!

नमस्कार, मेरा नाम आशुतोष मिश्र है. मैं पिछले 1 साल से कॉन्टेंट राइटिंग कर रहा हूं. Deshdrishti.com मेरा निजी न्यूज वेब पोर्टल है, जहां सभी लेटेस्ट खबरों को डालने का प्रयास करता हूं.

Leave a Comment