Bajaj Platina New Model Mileage: 80 की माइलेज, शानदार फीचर्स के साथ हुई लॉन्च प्लेटिना

Photo of author

By Ashutosh Kumar Mishra

Bajaj Platina New Model Mileage: बजाज कंपनी की प्लैटिना बाइक सबसे माइलेजेबल बाइक में गिनी जाती है। बजाज प्लैटिना 100cc अपनी माइलेज के लिए जानी जाती है। इसका नया मॉडल आने के बाद इसमें कुछ नए फीचर्स जोड़ दिए गए हैं। जिससे इस बाइक की माइलेज पहले से भी ज्यादा हो गई है।

बजाज प्लैटिना पिछले 1 दशक से मोटरसाइकिल सेगमेंट में अपना रुतबा बना रखा है। बजाज प्लैटिना नए मॉडल आपको चार रंग विकल्पों के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। बजाज प्लैटिना नए मॉडल (Bajaj Platina New Model Mileage) की कीमत ₹83,378 रुपए है। यह कीमत ऑन रोड दिल्ली शोरूम की है।

Bajaj Platina New Model Mileage

Bajaj Platina New Model Mileage and price
Bajaj Platina New Model Mileage | Courtesy: Social Media

Bajaj Platina New Model Mileage: बजाज प्लैटिना 100 में आपको BS6 इंजन मिलता है। इससे आपकी इंजन की क्षमता काफी ज्यादा बढ़ जाती है। नए मॉडल में इसकी माइलेज कंपनी द्वारा 80 किलोमीटर प्रति लीटर तक की बताई जा रही है।

Bajaj Platina New Model Specifications

इस बाइक को मुख्य तौर पर ग्रामीण निवासी और मध्यम आय वर्ग लोगों के लिए बनाया गया था। बजाज प्लैटिना एंट्री लेवल की मोटरसाइकिल है। इसमें आपको किक स्टार्ट और सेल्फ स्टार्ट इलेक्ट्रिक की सुविधा दी गई है। इस मॉडल को बजाज की अन्य बाइक मॉडल से ऊपर रखा गया है।

Bajaj Platina New Model Engine

Bajaj Platina New Model Mileage and price
Bajaj Platina New Model Mileage | Courtesy: Social Media

Bajaj Platina New Model Engine: इस बाइक में 102सीसी का इंजन लगाया गया है। इसमें BS6 सिंगल सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्टर इंजन का उपयोग किया गया है। यह इन्हें 7.8 बीएचपी की पॉवर जेनरेट करता है।

8.34 एनएम की टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक में चार स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है। बजाज प्लैटिना नए मॉडल में 13 लीटर की टंकी दी गई है।

Bajaj Platina 100 Suspension and Brakes

इस मोटरसाइकिल में दो सस्पेंशन दिए हैं। एक आगे की तरफ और दूसरा पीछे की तरफ दिया गया है। आगे की ओर टेलिस्कोपिक फोर्क्स सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, पीछे की ओर स्प्रिंग इन स्प्रिंग सस्पेंशन दिया गया है।

सस्पेंशन के कारण इस बाइक की गुणवत्ता को और निखार दिया गया है।इस बाइक में ब्रेकिंग की बात करें तो इसमें दोनों सिरों पर ड्रम ब्रेक जोड़ा गया है।

Bajaj Platina New Features

Bajaj Platina New Model Mileage and price
Bajaj Platina New Model Mileage | Courtesy: Social Media

Bajaj Platina New Features: इस बाइक में सवारी को आरामदायक सीट लगाई गई है। जिससे जिससे लंबी यात्रा करने में आसानी हो। इसमें रियर स्प्रिंग्स और फ्रंट फोर्क्स जैसे चीजों का इस्तेमाल किया है जो इस बाइक को पहले मॉडल के मुकाबले बेहतर बनाती है।

इसके अलावा इसमें रबर फ़ुटपैड और दिशात्मक टायर भी लगाया गया है। इसमें पहियों को सिल्वर रंग से डिजाइन किया गया है। वहीं, एग्जॉस्ट और ग्रैब रेल और फ्रेम को काले रंग से सजाया गया है।

Bajaj Platina 100 Rival

यह बाइक काफी किफायती बाइकों में से एक है। इस बाइक का मुकाबला पुरानी बाइकों से ही होगा। जैसे कि हीरो की स्पेंडलर प्लस, होंडा की शाइन और टीवीएस की विक्टर भी इसमें शामिल है।

Conclusion

मैं आशा करता हूं कि आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा। अगर आपको कोई भी सवाल हो तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं। आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं। ऑटोमोबाइल के अलावा हमारी वेबसाइट तकनीक, मनोरंजन, खेल जगत के बारे में भी न्यूज़ प्रदान करती है। आप हमारे सोशल मीडिया वेबसाइट से भी जुड़ सकते हैं

More Read: Maruti Fronx को खरीदने का सही समय, कंपनी की तरफ से भारी छूट

More Read: TVS Raider 125 Mileage बाइक हुई बाजार में लॉन्च, माइलेज इतना की होंडा,बजाज के छूटे पसीने 

More Read: Kawasaki Eliminator 450 Launch Date आई सामने, बाइक की लुक और फीचर्स देख उड़े होश

More Read: Hero Karizma ZMR Dakar Bike Launch: नए लुक को लोगों ने किया खूब पसंद, इतनी है कीमत

नमस्कार, मेरा नाम आशुतोष मिश्र है. मैं पिछले 1 साल से कॉन्टेंट राइटिंग कर रहा हूं. Deshdrishti.com मेरा निजी न्यूज वेब पोर्टल है, जहां सभी लेटेस्ट खबरों को डालने का प्रयास करता हूं.

Leave a Comment