Bajaj Chetak Urbane Scooter हुई लॉन्च, 113 km कि रेंज के साथ मात्र इतने रुपए में उपलब्ध

Photo of author

By Ashutosh Kumar Mishra

Bajaj Chetak Urbane Scooter: बजाज कंपनी ने मार्किट में अपने बेहतरीन स्कूटर चेतक को लांच कर दिया है। इस स्कूटर को बजाज कंपनी ने एक धमाकेदार ऑफर के साथ लांच किया है। यह सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं।

इसे ₹1,15,000 रुपए की कीमत के साथ भारतीय मार्केट में उतारा गया है। इसमें शानदार बैटरी का प्रयोग किया गया है। जोकि इस स्कूटर को बेहतरीन रेंज प्रदान करवाता है। आइए इस आर्टिकल के माध्यम से आपको Bajaj Chetak Urbane Scooter के बेहतरीन फीचर्स के बारे में बताते हैं।

Bajaj Chetak Urbane Scooter

Bajaj Chetak Urbane Scooter
Bajaj Chetak Urbane Scooter | Courtesy: Social Media

बजाज ने अपने सबसे बिक्री वाले स्कूटर चेतक को फिर से लॉन्च करके सबको हैरान कर दिया है। यह स्कूटर भारतीय बाजार में आपको 4 कलर वेरिएंट में मिलेगा। जिसमे सभी रंगों के साथ स्कूटर का लुक बेहद शानदार नजर आता है।

इस बार इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में लुक के साथ साथ फीचर्स भी खूब दिए है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी द्वारा रिवर्स ऑप्शन और फास्ट चार्जिंग जैसी बेहतरीन सुविधा दी है। Bajaj Chetak Urbane Scooter के बारे में विस्तार से बताया गया है।

Bajaj Chetak Urbane Scooter Design

Bajaj Chetak Urbane Scooter
Bajaj Chetak Urbane Scooter | Courtesy: Social Media

इसका डिजाइन दूसरी इलेक्ट्रिक स्कूटर से बेहद अलग है। इसी के कारण यह स्कूटर लुक में काफी अट्रैक्टिव लगता है। इसे कंपनी द्वारा 4 कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।

जिसमे प्रमुख तौर पर लाल, नीला, काला और मेट्रिक कोर्स ग्रे है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में बड़ी सीट लगाई गई है। इसमें समान रखने के लिए नीचे की और पर्याप्त स्टोरेज दिया गया है।

Bajaj Chetak Urbane Scooter Price

Bajaj Chetak Urbane Scooter Price: इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने तीन मॉडल में लॉन्च किया है। इसमें सभी की कीमत में थोड़ा बहुत फर्क हैं। अगर पहला रंग के स्कूटर टेक पैक चेतक की बात करें तो इसकी कीमत ₹1,21,000 रुपए है।

इसके अलावा स्टैंडर्ड कलर स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत ₹1,15,000 रुपए है। वही प्रीमियम की कीमत भी इसी के आसपास है।

Bajaj Chetak Urbane EMI Option

आप इस बजाज चेतक को EMI पर भी खरीद सकते हैं। 36 महीने में EMI में महीनो में आपको ₹3,612 रुपए जमा करने होंगे। इसमें 9.7 प्रतिशत बैंक इंटरेस्ट का होगा।

अगर आप EMI पर यह स्कूटर खरीदते हो तो इसकी कीमत लगभग ₹1,12,873 रुपए तक जाएगी।

Bajaj Chetak Urbane Scooter
Bajaj Chetak Urbane Scooter | Courtesy: Social Media

Bajaj Chetak Urbane Scooter Top Speed

Bajaj Chetak Urbane Scooter के टॉप स्पीड की बात करे तो वही 73kmph है। इसकी जानकारी कंपनी द्वारा दी गई है।

Bajaj Chetak Urbane Scooter Features

Bajaj Chetak Urbane के फीचर्स में आपको कलरफुल एलसीडी के साथ कई मोड दिए जाएंगे। जैसे स्पोर्ट्स मोड, एको मोड आदि। इसके साथ ही स्कूटर रिवर्स, जिओ लोकेशन फीचर के साथ साथ ऑफ बोर्ड चार्जर, स्पीडोमीटर भी दिया गया है।

इसके अलावा टेल लाइट, बैट्री इंडिकेटर का ऑप्शन उपलब्ध है। इसमें एक ऐसा फीचर है जो इसे दूसरे इलेक्ट्रिक बाइक से अलग बनाता है। इसके स्कूटर प्रॉब का ऑप्शन है। अगर भीड़ में आपको आपकी गाड़ी नहीं मिलती तो आप इसका प्रयोग करके स्कूटर को ब्लिंक करवा सकते हैं।

Features Specification
ModelChetak Urbane
Top Speed73 kmph
Range 113 km
Body Type Steel Body
Full Charging Time 4 to 5 hour
Ride ModesAvailable in Eco & Sports Hill Hold
Reverse Mode Available
App Connectivity Available
Bajaj Chetak Urbane Scooter Features

Bajaj Chetak Urbane Scooter Battery

Bajaj Chetak Urbane Battery: इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पूरा चार्ज में होने में 5-6 घंटे का समय लगता है। एक बार पूरा चार्ज हो जाने के बाद, इसकी रेंज 113 km है।

Bajaj Chetak Urbane Scooter

Rivals Bajaj Chetak Urbane Scooter का मुकाबला टीवीएस icube और ATHER 450X के साथ भारतीय बाजार में हो सकता है।

More Read: New Toyota Fortuner 2024 की तस्वीरे हुई लीक, लुक देख लोग हुए दीवाने!!

Kawasaki Eliminator 450 Launch Date आई सामने, बाइक की लुक और फीचर्स देख उड़े होश

Maruti Suzuki Jimmy Thunder New Edition: Thar की कम होगी धार, 2 लाख की छूट जिम्मी थंडर पर

Renault Duster Facelift 2024 के आने से मार्केट में मची तबाही, गदर फीचर्स के साथ लॉन्च

नमस्कार, मेरा नाम आशुतोष मिश्र है. मैं पिछले 1 साल से कॉन्टेंट राइटिंग कर रहा हूं. Deshdrishti.com मेरा निजी न्यूज वेब पोर्टल है, जहां सभी लेटेस्ट खबरों को डालने का प्रयास करता हूं.

Leave a Comment