Aus vs NZ Highlights: रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को पांच रनों से हराया,प्वाइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव

Photo of author

By Ashutosh Kumar Mishra

Aus vs NZ Match Highlights: रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को पांच रनों से हरा दिया। विश्व कप 2023 के रोमांचक मैचों में से एक है। विश्व कप का 27वां मैच आज हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेला गया। दोनों टीमों ने साढ़े 300 से ज्यादा रन बनाए

।ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के सामने एक बड़ा स्कोर रख दिया था। ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 389 रनों का टारगेट दिया था। जिसका पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 383 रन ही बना सकी। विश्व कप का यह मैच आखिरी ओवरों में रोमांचक स्थिति में पहुंच गया था

AUS vs NZ Match Highlights | ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड मैच हाईलाइट

AUS vs NZ Match Highlights
India Today

ओपनर डेविड वार्नर और ट्रेविस हेड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए शतकीय साझेदारी की। जिसमें ट्रेविस हेड ने शानदार 109 रनों की पारी खेली। ट्रेविस हेड (Travis Head) को AUS vs NZ Match का “Man of The Match” भी चुना गया है। डेविड वार्नर ने भी 65 गेंदों में 81 रन की पारी खेली।

मिचेल मार्श ने काफ़ी धीरे बल्लेबाजी की। उन्होंने 70 की स्ट्राइक रेट से केवल 36 रन बनाए। वहीं स्टीव स्मिथ और Marnus Labuchane ने 18-18 रन बनाकर आउट हो गए। मैक्सवेल ने तूफानी पारी खेलते हुए 170 की स्ट्राइक रेट से 24 गेंदों में 41 की महत्वपूर्ण पारी खेली।

कप्तान पैट कमिंस ने भी स्कोर में अपना योगदान देते हुए 14 गेंदों में शानदार 37 रन बनाए। जोश इंग्लिश ने 38 रन बनाए। न्यूज़ीलैण्ड की तरफ से, बोल्ट ने 10 ओवर में 77 रन देकर 3 विकेट झटके। ग्लेन फिलिप्स ने 3.7 की औसत से 3 आस्ट्रेलिया बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। 2 विकेट सैंटनर को तो 1-1 विकेट मैट हेनरी और जिम्मी नीशम को मिला।

389 का टारगेट चेस करने उतरी न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया की तरह मजबूत शुरुआत नहीं मिल पाई। डेविड कनवॉय ने 28 और विल यंग ने 32 रनों की पारी खेली। रचिन रविंद्र ने 9 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 116 रनों की शानदार पारी खेली। उनका साथ डेरी मिचेल ने दिया। उन्होंने 54 रन बनाए।

टॉम लैथम केवल 21 रन ही बना पाए। जिम्मी नीशम आखिरी तक संघर्ष करते रहे। उन्होंने 3 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 58 रन बनाए। नीशम रन आउट हो गए। इसके बाद नीचे के बल्लेबाज कुछ खास कर नही पाए।

World Cup 2023 Points Table | वर्ल्ड कप 2023 प्वाइंट्स टेबल

AUS vs NZ Match Highlights
The Indian Express

वर्ल्ड कप 2023 प्वाइंट्स टेबल के शीर्ष पर साउथ अफ्रीका है। उन्होंने 6 मैचों में से 5 में जीत हासिल की है। वही दूसरी स्थान पर अपना भारत है, जिसने 5 में से 5 मैच में जीत पाई है। तीसरे स्थान पर 6 मैच में 4 जीत हासिल करने वाली टीम न्यूज़ीलैण्ड है। वहीं ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप प्वाइंट्स टेबल में 4थे पायदान पर है। लगभग यही चार टीम अब सेमी फ़ाइनल खेलेगी।

More Read

Scam Exposed: Sandeep Maheshwari vs Vivek Bindra के बीच क्या है विवाद? 

नमस्कार, मेरा नाम आशुतोष मिश्र है. मैं पिछले 1 साल से कॉन्टेंट राइटिंग कर रहा हूं. Deshdrishti.com मेरा निजी न्यूज वेब पोर्टल है, जहां सभी लेटेस्ट खबरों को डालने का प्रयास करता हूं.

Leave a Comment