Artificial Rain In Delhi: नकली बारिश से सुधरेगी दिल्ली की “जहरीली हवा”?

Photo of author

By Ashutosh Kumar Mishra

Artificial Rain In Delhi: दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्थिति तक पहुंच गया है। इसको देखते हुए दिल्ली सरकार ने नकली बारिश यानी Artificial Rain करवाने का फैसला किया है।दिल्ली सरकार आर्टिफिशियल बारिश 20-21 नवंबर को करवाने की सोच रही है।

Artifical Rain से उम्मीद की जा रही है कि दिल्ली की इस खतरनाक स्थिति से राहत मिलेगी। दिल्ली में अभी GRAP का स्टेज़ 4 लागू हो गया है। जिसमें BS3 और BS4 पेट्रोल और डीजल को दिल्ली में चलने की अनुमति नहीं है।

दिल्ली में “इवन – ओड” भी लागू कर दिया है, जिसमें विषम तारीख संख्या में विषम संख्या की गाड़ियां चलेंगी और सम तारीख में सम संख्या की गाड़ी।

Rain In Delhi: बारिश से हुई राहत

इसी बीच 10 नवंबर को दिल्ली में बारिश होने से दिल्ली के लोगों को कुछ राहत मिली है। इससे दिल्ली एनसीआर से जुड़े इलाको में भी राहत मिली है। बढ़ते प्रदूषण से लोगों ने मास्क पहनना शुरू कर दिया था। प्रदूषण से छोटे बच्चों को भी काफी तकलीफ हो रही है। लोगों ने सुबह मॉर्निंग वॉक करना भी बंद कर दिया है।

Artificial Rain in delhi
Courtesy: Social Media

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पटाखों पर बैन लगा दिया है। इस बार दीवाली से पहले ही दिल्ली इस खतरनाक स्थिति में पहुंच गई थी। मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली और उसके आस पास के इलाको में शुक्रवार को बारिश हो सकती हैं। एनसीआर में रेवाड़ी,हस्तिनापुर, टांडा,चांदपुर, दौराला आदि जगह शामिल है।

इसके साथ साथ उत्तर प्रदेश के पिलखुआ, हापुर,सियाना, गढ़मुक्तेश्वर, बुलंदशहर, बरसाना जैसी जगह भी शामिल हैं, जहां राहत की बूंदे गिरने की उम्मीद है। वहीं अलवर, खैरताल, विराटनगर, डीग, लक्ष्मणगढ़ और राजगढ़ में उम्मीद है कि बारिश की बूंदे लोगों को कुछ राहत पहुंचाएगी।

Must Read: दिल्ली में GRAP 3 लागू, 20 हजार का कटेगा चालान इन गाड़ियों को चलाने पर

Artificial Rain का खर्चा उठाएगी दिल्ली सरकार

दिल्ली सरकार Artificial Rain का खर्चा उठाने जा रही है। खतरनाक प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए ये फैसला लिया गया है। इसके लिए चीफ़ सेक्रेटरी को भी सुप्रीम कोर्ट के सामने अपना रुख रखने को कह दिया है।

दिल्ली सरकार का कहना है कि अगर केंद्र सरकार की सहायता प्राप्त होती है तो नकली बारिश का पहला चरण दिल्ली में 20 नवंबर को शुरू किया जा सकता है।

दिल्ली सरकार आईआईटी कानपुर की सहायता से ये काम करने जा रही है। Artificial Rain में दिल्ली सरकार को 13 करोड़ का खर्च उठाना होगा। इसके फेस 1 और फेस 2 दोनो शामिल हैं।

Artificial Rain in delhi
Courtesy: Social Media

दिल्ली सरकार के मंत्रियों को प्रदूषण को रोकने का जिम्मा दिया गया है। इसके बाद से दिल्ली सरकार के मंत्री दिल्ली के अलग अलग जगहों का जायज़ा लेते हुए नज़र आए हैं। GRAP 4 लागू होने का मतलब है कि दिल्ली की हवा लेने लायक नही है।

दिल्ली का प्रदूषण सबसे खतरनाक स्तर पर पहुंच गया हैं।प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली स्कूल में बच्चों को छुट्टी दे दी गई है। स्कूल के बच्चों की 9 नवंबर से 18 नवंबर तक छुट्टी दे दी गई है। ऐप द्वारा कैब को भी बैन कर दिया है। बाहर से आने वाली गाड़ियों पर भी रोक लगा दी गई है।

नमस्कार, मेरा नाम आशुतोष मिश्र है. मैं पिछले 1 साल से कॉन्टेंट राइटिंग कर रहा हूं. Deshdrishti.com मेरा निजी न्यूज वेब पोर्टल है, जहां सभी लेटेस्ट खबरों को डालने का प्रयास करता हूं.

Leave a Comment