Arjun Award Mohammad Shami: भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को राष्ट्रपति द्वारा अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया है. मोहम्मद शमी फिलहाल भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. विश्व कप 2023 के बाद से चोट लगने के कारण वह टीम से बाहर है. अर्जुन अवार्ड मिलने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कई बड़ी बात दुनिया के सामने रखी.
Arjun Award Mohammad Shami: शमी को अर्जुन अवार्ड से नवाजा गया
Arjun Award Mohammad Shami: भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) को अर्जुन अवार्ड से 9 जनवरी को नवाजा गया. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कई सवालों के जवाब दिए. उन्होंने कहा कि वह इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए काफी उत्साहित है.
आपको बता दे कि भारतीय टीम 27 जनवरी से इंग्लैंड के दौरे पर होगी, जहां पर उन्हें उनके साथ टेस्ट सीरीज खेलनी है. मोहम्मद शमी फिलहाल चोटिल चल रहे हैं. उनका कहना है कि वह अभी चोट से रिकवर नहीं कर पाए हैं, इसी कारण से वो पहले के दो टेस्ट मैच मिस कर सकते हैं.
शमी ने आगे कहा कि वह चोट से रिकवर होने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलना चाहते हैं. विश्व कप 2023 में शमी ने कमाल की गेंदबाजी की थी और वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने थे.
शमी ने विश्व कप 2023 में कुल 24 विकेट झटके थे. लेकिन वर्ल्ड कप के बाद उन्हें चोट लग गई, जिसके कारण वह टीम के लिए आगे की सीरीज में नहीं खेल पाए. उन्होंने बताया कि उनके टखने की सर्जरी हो चुकी है और वह रिकवरी कर रहे हैं.
More Read: Vijay Deverakonda And Rashmika Mandanna Engagement News: सगाई की तारीख फिक्स?, जाने पूरी खबर
अर्जुन अवार्ड मिलने के बाद शमी ने कहा कि यह उनके जीवन की बड़ी उपलब्धि है, कि उन्हें इस अवॉर्ड से नवाजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि कई लोगों की जिंदगी बीत जाती है लेकिन उन्हें यह अवार्ड नहीं मिल पाता है. इसके बाद उन्होंने अपने परिवार का धन्यवाद अदा किया.
उन्होंने कहा कि मैंने कभी सोचा नहीं था कि मैं अमरोहा से चलकर एक दिन भारत के लिए क्रिकेट खेलूंगा. यह सचमुच एक सपने जैसा है.