Arbaaz Khan Wedding: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अरबाज खान ने शूरा खान से दूसरी शादी कर ली है. मलाइका अरोड़ा से तलाक के बाद उन्होंने 57 साल की उम्र में दूसरी शादी की है. इस शादी में अरबाज के बेटे अरहान खान भी शामिल हुए थे.
इस शादी में कई बड़ी हस्तियां और दिग्गज कलाकारों ने शिरकत की थी. यह शादी 24 दिसंबर 2023 को उनकी बहन अर्पिता खान के घर पर संपन्न हुई. इस शादी में सलमान खान भी मौजूद थे.
Arbaaz Khan Wedding: रवीना टंडन से लेकर कई बड़े कलाकार हुए शामिल
Arbaaz Khan Wedding: अरबाज खान और शूरा खान की शादी में मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन भी शामिल हुई थी. रवीना टंडन अरबाज खान की अच्छी दोस्त हैं. शादी में रवीना ने नीले रंग का आउटफिट पहना था.
रवीना के साथ उनकी बेटी राशा और बेटा रणबीर भी शादी में सम्मिलित हुए थे. रवीना टंडन के अलावा अरबाज की शादी में फराह खान भी मौजूद थी. फराह खान की आउटफिट ऑफ वाइट रंग की थी.
इसके अलावा फराह खान के भाई साजिद खान भी शादी में शामिल हुए थे. यह शादी उनकी बहन अर्पिता खान के घर पर हुई थी. इसके अलावा मशहूर एक्टर रितेश देशमुख अपनी पत्नी के साथ शादी में शामिल हुए थे.
अरबाज खान के बेटे अरहान खान भी अपने पिता की दूसरी शादी में मौजूद थे.
अरबाज खान के परिवार में सभी लोग उनके साथ इस महत्वपूर्ण दिन में उनके साथ थे. उनके बड़े भाई सलमान खान और छोटे भाई सोहेल खान के साथ पिता सलीम खान और उनकी मां सलमा खान भी मौजूद थी.
इसी बीच अरबाज खान और शूरा खान की शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें सलमान खान शादी में नाचते हुए नजर आ रहे हैं.
More Read: Ola Electric IPO Details: भारत का पहला और इकलौता इलेक्टिक व्हीकल आईपीओ
Arbaaz Khan Wedding: पिता की शादी में पहुंचा बेटा!
Arbaaz Khan Wedding: अरहान खान अपने पिता अरबाज खान की दूसरी शादी में शामिल हुआ था. वह इस शादी से खुश नजर आ रहा था. सोशल मीडिया पर उनकी शादी को एंजॉय करते हुए फोटो और वीडियो वायरल हो रही हैं. उन्होंने सलमान खान के साथ भी डांस किया. उन्होंने “तेरे मस्त-मस्त दो नैन” गाने पर सलमान के साथ डांस किया.
अरबाज खान की पहली शादी मशहूर अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा से हुई थी. उनकी मलाइका से शादी 12 दिसंबर 1998 को हुई थी. साल 2017 में अरबाज और मलाइका दोनों एक दूसरे से अलग हो गए. अरहान खान मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान का ही लड़का है. अरबाज खान शादी से पहले जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे थे. शूरा खान एक मेकअप आर्टिस्ट हैं.
More Read
Shubman Gill Selfie से फैंस हुए परेशान, कहा सारा भाभी का क्या होगा?