Akshay Kumar On Shikhar Dhawan: ‘इससे ज्यादा दर्दनाक कुछ भी नहीं है, हौसला रखो धवन’, अक्षय ने दिया शिखर का साथ

Photo of author

By Ashutosh Kumar Mishra

Akshay Kumar On Shikhar Dhawan: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अपनी एक पोस्ट को लेकर काफी चर्चाओं में है. उनका यह पोस्ट अपने बेटे जोरावर के लिए था, जिसमें उन्होंने अपने बेटे को लेकर इमोशनल पोस्ट अपने फॉलोवर्स के साथ शेयर किया था. इस पोस्ट के माध्यम से उन्होंने अपना दुख, दर्द अपने फैंस के साथ बांटा था.

आपको बता दे की हाल ही में शिखर धवन और उनकी पत्नी के बीच तलाक हो चुका है. उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी के पास उनके बेटे जोरावर की कस्टडी है. आयशा मुखर्जी इस समय ऑस्ट्रेलिया में रह रही है, जिसकी वजह से शिखर उनसे मिल नहीं पा रहे हैं. ना ही उनके बेटे से उनकी फोन पर बात करवाई जा रही है, जिसे लेकर शिखर धवन ने इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट किया.

शिखर धवन ने इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से अपना दुख साझा किया. उन्होंने पोस्ट के जरिए बताया कि वह जोरावर को काफी मिस कर रहे हैं. शिखर ने अपने बेटे की तस्वीर को अपलोड करते हुए दिखा कि वह जोरावर से मिल नहीं पा रहे हैं.

More Read: Telugu Movie Devil Review Hindi: शानदार तेलुगु मूवी जो जीत रही है सभी का दिल, मशहूर अभिनेता निभा रहे हैं किरदार

Akshay Kumar On Shikhar Dhawan

More Read: विवेक बिंद्रा ने पहली पत्नी को तलाक देने के लिए चुकाए थे करोड़ों रुपए, और भी हुए बड़े खुलासे!!

Shikhar Dhawan with his wife and Son
Shikhar Dhawan with his wife and Son

उन्होंने कहा कि अपने बेटे का हालचाल जानने के लिए भी उनके पास कोई विकल्प नहीं है. उनका कहना है कि उन्हें हर तरफ से ब्लॉक कर दिया गया है. उन्होंने पोस्ट से कई बातों का जिक्र किया है.

इस पोस्ट पर अक्षय कुमार ने अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने पोस्ट को टैग करते हुए लिखा कि इसे पढ़कर मैं भावुक हो गया हूं. उसके बाद उन्होंने लिखा कि एक पिता के रूप में, मैं जानता हूं कि अपने बच्चों को ना देख पर आना कितना दर्दनाक होता है.

उन्होंने शिखर को कहा कि “हौसला रख शिखर”. उन्होंने कहा कि लाखों लोग आपके लिए प्रार्थना कर रहे हैं. सब कुछ ठीक हो जाएगा, भगवान आपके बेटे को आपसे जल्दी ही मिलवा देंगे. 

 

नमस्कार, मेरा नाम आशुतोष मिश्र है. मैं पिछले 1 साल से कॉन्टेंट राइटिंग कर रहा हूं. Deshdrishti.com मेरा निजी न्यूज वेब पोर्टल है, जहां सभी लेटेस्ट खबरों को डालने का प्रयास करता हूं.

Leave a Comment