Akshay Kumar Next Movie: अक्षय कुमार के फिल्म की शूटिंग बीच में ही अटकी, हुए फैंस नाराज

Photo of author

By Ashutosh Kumar Mishra

Akshay Kumar Next Movie: अक्षय कुमार के फैंस उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं लेकिन इसी बीच उनके लिए बुरी खबर सामने आई है. आज इस लेख में अक्षय की अगली “फिल्म वेलकम टू द जंगल” (Akshay Kumar Next Movie Welcome To The Jungle) पर जानकारी देंगे. इस फिल्म में कई दिग्गज कलाकारों ने अभिनय किया है. फिल्म को लेकर अक्षय फैंस काफ़ी उत्साहित भी हैं. 

Akshay Kumar Next Movie

Akshay Kumar Next Movie: फिल्म “वेलकम टू जंगल” की शूटिंग चल रही थी, लेकिन किसी कारण उसे बीच में ही रोकना पड़ा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म को बनाने में काफ़ी खर्चा हुआ है. फिल्म में डिमांडिंग कास्ट होने की वजह से इस फिल्म का बजट काफी बढ़ गया है.

Akshay Kumar Next Movie
Akshay Kumar Next Movie

बताया जा रहा है कि फिल्म में पैसा लगाने वाली जिओ स्टूडियो ने भी अपने हाथ खड़े कर लिए हैं. जिओ सिनेमा ने फिल्म “वेलकम टू द जंगल” में पैसा लगाने से साफ इंकार कर दिया है. अक्षय कुमार की इस फिल्म पर खतरा मंडराता हुआ नजर आ रहा है. अगर यह फिल्म यही रुक जाती है तो, उनके लिए यह बहुत बुरी खबर होगी.

जब से इस फिल्म की चर्चा अक्षय कुमार ने की है, तबसे अक्षय के फैंस इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित है. अक्षय के फैंस उनकी फिल्म आते ही त्यौहार की तरह मानते हैं. लेकिन इस बुरी खबर के आते ही, उनमें निराशा छा गई है.

इस फिल्म पर जिओ स्टूडियो पैसा लगा रही थी, लेकिन उनके साफ़ इनकार के बाद यह फिल्म सिनेमा घर में देरी से आएगी. जिओ स्टूडियो ने अपने कदम पीछे करने का कोई ठोस कारण स्पष्ट नहीं किया है.

More Read: UP POLICE CONSTABLE BHARTI 2024 Details:  खुशखबरी! यूपी कांस्टेबल में निकली 60 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, इस तारीख से भरे फॉर्म

इस खबर के बाहर निकलते ही इस फिल्म की खूब चर्चा हो रही है. अक्षय की फिल्म “वेलकम टू जंगल” बहु प्रतीक्षित फिल्म है. लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.

इस फिल्म में अक्षय के अलावा कई बेहतरीन अभिनेता भी इस फिल्म से जुड़े थे. फिल्म के अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस इसकी रिलीज डेट ढूंढ रहे थे. लेकिन इस खबर के बाहर होते ही फैंस में मायूसी छा गई है.

इस फिल्म में शानदार कलाकार जैसे अनिल कपूर, संजय दत्त भी थे. इनकी फीस की डिमांड ज्यादा होने के कारण यह फिल्म शूटिंग रुक गई है. जिओ स्टूडियो ने इस फिल्म को स्पॉन्सर करने का वादा किया था लेकिन अब वह इसके पीछे हट गई है.

इस फिल्म को अहमद खान द्वारा निर्देशित किया जा रहा था. अक्षय कुमार की “फिल्म वेलकम टू जंगल” 20 दिसंबर 2024 को रिलीज किए जाने की घोषणा थी.

नमस्कार, मेरा नाम आशुतोष मिश्र है. मैं पिछले 1 साल से कॉन्टेंट राइटिंग कर रहा हूं. Deshdrishti.com मेरा निजी न्यूज वेब पोर्टल है, जहां सभी लेटेस्ट खबरों को डालने का प्रयास करता हूं.

Leave a Comment