AFG VS UAE T20 Series: क्रिकेट बोर्ड से पंगा लेने वाले इस खिलाड़ी ने 4 विकेट लेकर टीम को जिताया!

Photo of author

By Ashutosh Kumar Mishra

AFG VS UAE T20 Series: अफगानिस्तान ने यूएई को 2-1 से T20 सीरीज हराकर सीरीज को अपने नाम कर लिया है. तीसरे टी20 मुकाबले में यूएई को 4 विकेट से हराकर सीरीज अपने नाम की है.

इस मैच के हीरो रहे नवीन उल हक़ (Naveen Ul Haq) ने यूएई के 4 बल्लेबाजों को आउट किया.

AFG VS UAE T20 Series: नवीन उल हक़ से जितवाया मैच

AFG VS UAE T20 Series: अफगानिस्तान की टीम यूएई के दौरे पर है. दोनों के बीच 3 मैचों की T20 सीरीज खेली जानी थी, जिसे अफगानिस्तान की टीम ने 2-1 से जीत लिया है. तीसरे मुकाबला दोनों टीमों के लिए करों या मरो की स्तिथि जैसा था. यह आखिरी मैच जीतना दोनों टीमों के लिए जरूरी था. लेकिन अफगानिस्तान की टीम ने 9 गेंद रहते ही 4 विकेट से हरा दिया. 

यूएई की टीम ने 20 ओवरों में 126 रन ही बनाए थे, जिसे अफगानिस्तान ने 18.3 ओवरों में 128 रन बनाकर 4 विकेट से सीरीज अपने नाम की. अफगानिस्तान की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज नवीन उल हक़ (Naveen Ul Haq) रहे. उन्होंने 4 विकेट 20 रन देकर झटके.

यूएई की तरफ से कप्तान मोहम्मद वसीम और आर्यन लाकरा ने पारी की शुरुआत की. आर्यन लाकरा को नवीन उल हक ने आउट करके पहली सफलता दिलाई. 15 रन के स्कोर पर पहला विकेट यूएई टीम ने खोया.

इसके बाद नवीन ने वृत्या अरविंद को आउट करके अफगानिस्तान का दूसरा विकेट गिरा दिया. नवीन उल हक की शानदार गेंदबाजी के कारण यूएई की टीम 56 रन पर ऑल आउट हो गई.

More Read: Prabhas Next Movie First Look Out: प्रभास की नई फिल्म हुई अनाउंस, कुछ बड़ा आने वाला है

More Read: Rakul Preet Singh Marriage News आई सामने, अगले महीने होगी बॉयफ्रेंड के साथ शादी, देखें कौन है वो लड़का 

AFG VS UAE T20 Series: निचले क्रम के बल्लेबाजों ने बचाई यूएई टीम की लाज

AFG VS UAE T20 Series
AFG VS UAE T20 Series

सलामी बल्लेबाज के जल्दी ही शुरुआती विकेट खो जाने के बाद यूएई की तरफ से निचले क्रम के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की. उसमें अली नासिर ने 21 रन, अयान अफजल ने 10 रन की पारी खेली.

20 ओवरों में यूएई की टीम ने कुल 126 रन का स्कोर खड़ा किया. नवीन उल हक ने अफगानिस्तान की तरफ से 4 विकेट लिए. इसके अलावा अजमतुल्लाह उमरजई ने 2 विकेट और कैस अहमद ने तीन विकेट लिए. 

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नवीन उल हक़ को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से रोक दिया था. इसकी इच्छा खुद नवीन उल हक़ ने जाहिर की थी. इसके बाद उन्हें नेशनल क्रिकेट टीम में खेलने का मौका मिला, तब जाकर यह मामला शांत हुआ.

नमस्कार, मेरा नाम आशुतोष मिश्र है. मैं पिछले 1 साल से कॉन्टेंट राइटिंग कर रहा हूं. Deshdrishti.com मेरा निजी न्यूज वेब पोर्टल है, जहां सभी लेटेस्ट खबरों को डालने का प्रयास करता हूं.

Leave a Comment