Aashram 4 Pictures leaked: बाबा निराला के साथ पम्मी पहलवान की तस्वीर देख, लोग बोले जप नाम!

Photo of author

By Ashutosh Kumar Mishra

Aashram 4 Leaked Pictures: आश्रम सीरीज को जनता का बहुत प्यार मिला है। अब फैंस आश्रम 4 के इंतजार में हैं। वहीं तस्वीरें लीक हो जाने से फैंस की बेताबी बढ़ रही है। सीरीज के प्रशंसक इसको देखने के लिए काफ़ी उत्सुक नज़र आ रहे हैं।

OTT प्लेटफॉर्म पर कुछ ऐसी वेब सीरीज हैं जिनके सिक्वल का जनता हो इंतजार रहता है। ‘आश्रम’ सीरीज भी उन्हीं में से एक है। ऐसा काफ़ी कम होता है कि एक सीरीज के इतनी जल्दी सिक्वल आए। “आश्रम” सीरीज के पहले, दूसरे और तीसरे सीजन को लोगों को काफ़ी पसंद आया। कई लोगों ने इसका पुरज़ोर विरोध भी किया।

“आश्रम” सीरीज में मुख्य किरदार में बाबा निराला का किरदार बॉबी देओल निभा रहे हैं। अपनी एक्टिंग से एक बार फिर बॉबी देओल ने प्रशंशको के बीच अपनी जगह बना ली है। Aashram 4 के बारे में बड़ी अपडेट सामने आई है। “आश्रम” का सीज़न 4 कब आएगा, इसकी प्रतीक्षा सभी को है।

Aashram 4 Leaked Pictures

Aashram 4 Pictures Leaked

Source: Bollywood Hungama

Aashram 4 की कुछ तस्वीर बाहर आई है। जिसे लेकर चारों ओर फिर से आश्रम सीरीज की चर्चा शुरू हो गई है।

सोशल मीडिया पर तस्वीरे भी तेज़ी से वायरल हो रही है। तस्वीर में आश्रम सीरीज से जुड़े कुछ स्टारकास्ट नज़र आ रहे हैं। तस्वीर को लोग तेज़ी से शेयर कर रहे हैं। तस्वीर में बॉबी देओल और अभिनेत्री अदिति पोहिनकर की जमकर तारीफ हो रही है।

Also Read : APAAR ID CARD : HOW TO REGISTER, BENEFITS

अदिति पोहिनकर ने साझा की तस्वीरे

‘आश्रम’ 4 में मुख्य भूमिका में रही पम्मी पहलवान का किरदार निभाने वाली अदिति पोहिनकर ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की है।

फोटो शेयर करते हुए अदिति ने कैप्शन में लिखा है “कितनी खूबसूरत है यह शाम… प्यार से भरी हुई और दोस्तों से सजी हुई”।इसके बाद आश्रम सीरीज के प्रशंसक “आश्रम” की रिलीज डेट को पूछने लगे।

Aashram 4 Pictures
Courtesy: Aditi’s Insta

पोस्ट पर लोगों की प्रतिक्रिया

तस्वीर पोस्ट करने के बाद कई यूजर्स कमेंट कर रहे हैं। कुछ तो सीरीज की रिलीज डेट जानने को इच्छुक हैं तो कोई सीरीज से जुड़े फैमस डायलॉग को कमेंट बॉक्स में लिख रहा है।

एक यूजर्स ने लिखा “जप नाम” तो कोई “गरीबों वाले बाबा की जय” कर रहा है। आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि आश्रम 4 का लोग किस तरीके से इंतज़ार कर रहे हैं।

कब आएगी ‘Aashram 4’ सीरीज?

आश्रम सीजन 3 के ख़त्म होते ही लोगों में सीजन 4 को लेकर जिज्ञासाएं बढ़ने लगी। जिस सीन पर Aashram season 3 खत्म होता है, उसके आगे जानने के लिए लोगों में बड़ी उत्सुकता है।

अभी आश्रम सीरीज के निर्माताओं द्वारा कोई तारीख नही बताई गई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि 2024 से शुरुआती दिनों में आश्रम का सीज़न 4 देखने को मिल सकता है।

More Read: IQOO 12 Lauch Date In India: बेहतरीन कैमरा फीचर्स के साथ स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, इतनी कम कीमत में होगा आपका

More Read: Oppo Find X7 Series Smartphone, iPhone से खतरनाक कैमरा और फीचर्स जानकर रह जाएंगे दंग!!

नमस्कार, मेरा नाम आशुतोष मिश्र है. मैं पिछले 1 साल से कॉन्टेंट राइटिंग कर रहा हूं. Deshdrishti.com मेरा निजी न्यूज वेब पोर्टल है, जहां सभी लेटेस्ट खबरों को डालने का प्रयास करता हूं.

1 thought on “Aashram 4 Pictures leaked: बाबा निराला के साथ पम्मी पहलवान की तस्वीर देख, लोग बोले जप नाम!”

Leave a Comment