5 Way To Earn Money Without Investment: बिना निवेश के पैसे कमाने के कई तरीके हैं। कुछ तरीके दूसरों की तुलना में अधिक समय और प्रयास लेते हैं, लेकिन सभी तरीके संभव हैं। इस लेख में हम ऐसे 10 बेहतरीन तरीके के बारे में बताएंगे जिससे आप लखपति बन जाएंगे।
सोशल मीडिया के दौर में अब सबके हाथ में मोबाइल है। डिजिटल क्रांति के बाद अब मोबाइल से ही सारे कार्य हो जाते हैं। इस लेख में बताएं गए काम आपको 100 प्रतिशत प्रतिशत रिजल्ट देंगे। इसमें आपका एक भी रुपया नही लगेगा।
Freelancing से पैसे कैसे कमाएं
5 Way To Earn Money Without Investment: सबसे पहले तरीका जो मैं आपको बताने जा रहा हूं उसे आप बिना निवेश के शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास कुछ जरूरी चीजे होनी चाहिए जैसे मोबाइल और इंटरनेट की सुविधा।
फ्रीलांसर के तौर पर काम करने के लिए आपके पास एक कौशल होना चाहिए। यदि आप किसी भी कार्य में कुशल है तो आपके लिए freelancing एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।
फ्रीलांसर के तौर पर काम करने के कई विकल्प हैं। अगर आपको लेखन का शौक है तो आप किसी के लिए content writing, Video Editing, Thumbnail Editor जैसी कई तरीकों से पैसे कमा सकते हो।
फ्रीलांसिंग करने के लिए महत्वपूर्ण कुछ वेबसाइट है। जहां आप आप जीमेल अकाउंट से लॉगिन करके अपनी आईडी बना सकते हैं। कुछ महत्वपूर्ण वेबसाइट जैसे Upwork, freelancer, Fiverr, People Per Hour हैं।
5 Way To Earn Money Without Investment: Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाएं?
5 Way To Earn Money Without Investment: Affiliate Marketing एक सबसे अच्छा तरीका है जिससे आप बिना निवेश के लाखों में कमा सकते हैं। इसमें आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है। इसे आप घर बैठ कर सकते हैं।
बिना निवेश के पैसा कमाने का यह सबसे अच्छा तरीका है। शुरुआत में थोड़ी बहुत कठिनाइयां हो सकती हैं। अगर आप दृढ़ हैं और बिना निवेश के पैसा कमाना चाहते हैं तो Affiliate Marketing आपके लिए है।
एफिलिएट मार्केटिंग में आपको दूसरे के प्रोडक्ट को बेचना है। इसमें आपको बेचे गए प्रोडक्ट पर कमीशन मिलता है। इसमें कुछ मशहूर वेबसाइट जैसे Amazon Associate, Clickbank हैं। इसमें अपना account बना कर काम शुरू कर सकते हो।
5 Way To Earn Money Without Investment: Blogging से पैसे कैसे कमाएं?
5 Way To Earn Money Without Investment: ब्लॉगिंग से पैसा कमाना एक शानदार उपाय होगा। इसे भी आप बिना निवेश के शुरू कर सकते हैं। Blogger नाम की वेबसाइट पर आप फ्री में अपनी वेबसाइट बना सकते हैं। इस पर आप कंटेंट लिखकर, Google Adsense से अप्रूवल लेकर पैसे कमा सकते हैं।
Blogger गूगल का प्रोडक्ट है। फ्री होने के कारण इसमें कुछ बाध्यताएं भी हैं। इसमें आपको एडवांस सेटिंग करने के लिए कोडिंग की जानकारी होनी चाहिए। अगर आप नए हैं तो आप ब्लॉगर के साथ अपनी वेबसाइट बना सकते हैं। इससे आपको ब्लॉगिंग के बारे में अच्छी खासी जानकारी हो जाएगी।
लेकिन अगर आप पहली बार में अच्छी तरीके से ब्लागिंग करना चाहते हैं तो, आपके लिए Hostinger की होस्टिंग सबसे किफायती होगी। अगर आप नीचे दिए गए लिंक से खरीदते हैं तो आपको 15 प्रतिशत का डिस्काउंट तुरंत मिलेगा।
Hosting क्या होता है?
Hosting एक तरह का वेयरहाउस होता है जो की वेबसाइट की जानकारी को स्टोर करके रखता है। इसमें आपकी सारी जानकारियां जैसे लेख, अपलोड हुई फोटो, वीडियो सब स्टोर रहती है। नए ब्लॉगर के लिए Hostinger सबसे सस्ती और सबसे बेहतरीन काम करती है। इसमें आपको 24*7 सपोर्ट भी मिलता है।
Domain क्या होता है?
वेबसाइट का नाम Domain होता है।
5 Way To Earn Money Without Investment: सर्वेक्षण करना
दूसरा सबसे बेहतरीन उपाय, बिना निवेश के पैसे कमाने का है सर्वेक्षण करना। यह सबसे सरलतम उपाय है पैसा कमाने के लिए।
इसमें आपको किसी भी प्रकार की कौशल की जरूरत नहीं है। आपके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट होना चाहिए। कई कंपनियां अपने उपभोक्ताओं से अपने प्रोडक्ट की राय जानने के लिए सर्वेक्षण करवाती है। यह सर्वेक्षण आपको विभिन्न वेबसाइटों पर आसानी से मिल जाएगी।
आपको इन वेबसाइटों पर पंजीकरण करना होगा।पंजीकरण में केवल अपना नाम फोन नंबर ईमेल की जानकारी देनी होगी। इसके बाद आप सर्वेक्षण में भाग ले सकते हैं। कुछ प्रसिद्ध वेबसाइट है जैसे Swagbucks, InboxDollars, और Survey Junkie शामिल हैं।
5 Way To Earn Money Without Investment: ऑनलाइन वीडियो देखकर
ऑनलाइन वीडियो देखकर आप इसमें पैसा कमा सकते हैं। कुछ ऐसी वेबसाइट है जो वीडियो देखने के लिए पैसे देती हैं। बिना निवेश के इससे बढ़िया और कोई दूसरा तरीका नहीं हो सकता। कुछ प्रसिद्ध वेबसाइट जैसे Swagbucks, InboxDollars, और Perk TV शामिल हैं।
1 thought on “5 Way To Earn Money Without Investment:5 सबसे बेहतरीन तरीके जिससे बिना निवेश के बने लखपति!!”