12th Fail Film Review: सच्ची घटना पर आधारित फिल्म, हो रही है जमकर तारीफ

Photo of author

By Ashutosh Kumar Mishra

12th Fail Film Review: 12th Fail फिल्म IPS मनोज कुमर शर्मा और IRS श्रद्धा जोशी पर आधारित है। मशहूर विधु विनोद चोपड़ा ने इसे निर्देशित किया है। सोशल मीडिया पर 12th Fail Teaser बड़ी तेज़ी से लोगों के बीच वायरल हो रहा है।

12th Fail फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। यह फिल्म अनुराग पाठक द्वारा लिखित “Twelth Fail” पर आधारित है। 12th Fail में मुख्य किरदार में विक्रांत मासे और मेधा शंकर नजर आएंगे। साथ ही में शिक्षक की भूमिका खुद दृष्टि आईएएस के संस्थापक विकास दिव्यकीर्ति भी नजर आएंगे।

12th Fail Film Review Details

फिल्म आज यानी 27 अक्टूबर को देशभर में रिलीज़ हो जायेगी। कई शहरों में इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग भी हुई। जिसमें कई पत्रकार, फिल्म क्रिटिक्स भी शामिल रहे। फिल्म की स्क्रीनिंग कई शहरों में लगी जैसे भोपाल, दिल्ली, चेन्नई आदि। फिल्म देखने के बाद इन लोगों ने 12th Fail Film की काफी तारीफ़ भी की।

टीजर को भी दर्शकों ने काफ़ी पसंद किया। फिल्म एक छात्र जीवन पर आधारित है। जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए कितने प्रयास करता है। मशहूर एक्टर कमल हसन ने भी इस फिल्म की तारीफ की है। उन्होंने इसको प्रेरणादायक फिल्म बताया। विधु विनोद बतौर निर्देशक ने कहानी को बड़े सरल तरीके से पात्र को दिखाया है।

12th Fail Film Review
Courtesy: Social Media

12th Fail Film Story | 12th Fail फिल्म कहानी

12th Fail Film Review: कहानी एक 12वीं फेल लड़के की है, जो चंबल का रहने वाला है। गरीब परिवार में जन्मे मनोज के पिता की नौकरी चली जाती है। उनकी नौकरी जाने की असल कारण उनका ईमानदार होना होता है। इसी बीच मनोज 12वी में फेल हो जाता है।

स्कूल में पुलिस अधिकारी को देखकर, उसे भी पुलिस में जाने की बेताबी होने लगती है। ईमानदार पुलिस के कारण मनोज चीटिंग नही कर पाता। पुलिस अधिकारी मनोज से कहता है कि “अगर तुम्हें मेरे जैसा बनना है तो तुम्हे चीटिंग करना छोड़ना होगा”। इसके बाद मनोज को पुलिस अधिकारी बनने का जुनून सवार हो जाता है। इसके बाद मनोज के संघर्ष की कहानी शुरू होती है।

12th Fail Film Cast

12th Fail Film Review: 12th Fail Film में मुख्य किरदार में विक्रांत मासे हैं। विक्रांत मनोज कुमार शर्मा का किरदार निभा रहे हैं। वहीं मेधा शंकर श्रद्धा जोशी का किरदार निभाएंगी। इसके साथ फिल्म में प्रियांशु चटर्जी, संजय बिश्नोई, हरीश खन्ना, विकास दिव्यकीर्ति और विजय कुमार डोगरा, सुंदर के किरदार में हैं।

Must Read: सरकारी नौकरी मिली, लेकिन 28 साल बाद!! 

12th Fail Film Review
Courtesy: Social Media

12th Fail Film Review

12th Fail Film Review: UPSC की तैयारी कर रहे छात्रों के संघर्षों को भली भांति दर्शाया गया है। विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म ने छात्रों के सामने चुनौतियों को बखूबी दिखाया गया है। फिल्म को अच्छी तरीके से लिखा गया है।

विक्रांत ने आईपीएस मनोज शर्मा के किरदार को अच्छी तरीके से पर्दे पर उतारा है। गरीब परिवार से आएं बच्चे को किस तरीके से मुसीबतों को झेलना पड़ता है, उसका सटीक चित्रण किया है।

12th Fail को जनता काफ़ी पसंद कर रही है। सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को फिल्म काफ़ी पसंद आ रही है। आपको यह लेख कैसा लगा, कॉमेंट करके जरूर बताएं।

Must Read: Viral Video: सांप को होश में लाने के लिए, पुलिसवाले ने CPR देकर बचाई जान!!

नमस्कार, मेरा नाम आशुतोष मिश्र है. मैं पिछले 1 साल से कॉन्टेंट राइटिंग कर रहा हूं. Deshdrishti.com मेरा निजी न्यूज वेब पोर्टल है, जहां सभी लेटेस्ट खबरों को डालने का प्रयास करता हूं.

Leave a Comment